Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

4 लाख रुपये में मिल रही 33 की माइलेज देने वाली यह कार, फीचर ऐसे की महंगी गाड़ियां भी फेल

Maruti: इंडियन कार बाजार में इन दिनों लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रेफरेंस दे रहे हैं। कार लवर्स को कम कीमत और हाई माइलेज देने वाली कारें काफी पसंद हैं। इसी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की एक किफायती बजट में शानदार फीचर्स के साथ क्यूट कार आती है। स्मार्ट कार में मिलते हैं चार […]

Maruti Alto K10 cng cars
Maruti: इंडियन कार बाजार में इन दिनों लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रेफरेंस दे रहे हैं। कार लवर्स को कम कीमत और हाई माइलेज देने वाली कारें काफी पसंद हैं। इसी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की एक किफायती बजट में शानदार फीचर्स के साथ क्यूट कार आती है।

स्मार्ट कार में मिलते हैं चार वेरिएंट

हम बात कर रहे हैं Maruti Alto K10 की। इस कार में कंपनी धाकड 998 cc का पेट्रोल इंजन देती है। Maruti Alto K10 में अलग-अलग चार Std (O), LXi, VXi  और VXi+ वेरिएंट आते हैं। यह स्मार्ट कार बाजार में शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इस कार का टॉप मॉडल 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। [caption id="attachment_336364" align="alignnone" ] Maruti Alto K10 cng cars[/caption]

लॉन्ग रूट पर चलाना बेहद आसान

Maruti Alto K10 सड़क पर अलग-अलग वेरिएंट में 55.92 से लेकर  65.71 Bhp तक की पावर देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लॉन्ग रूट पर राइडर को अधिक थकान नहीं होती है। इसे चलाना भी मैनुअल के मुकाबला आसान होता है। ये भी पढ़ें-Electric car लवर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, 2 लाख से कम कीमत में मिल रहीं यह डैशिंग EV Cars

अट्रैक्टिव 6 मोनोटोन कलर

इस स्मॉल साइज कार में अलग-अलग वेरिएंट में 24.39 से लेकर 24.9 kmpl तक की हाई माइलेज मिलती है। दिखने में छोटू यह कार 214 लीटर के बड़े बूट स्पेस के  साथ आती है। कार में छह मोनोटोन कलर Metallic Sizzling Red, Metallic Silky Silver, Metallic Granite Grey, Metallic Speedy Blue, Premium Earth Gold  और Solid White आते हैं। [caption id="attachment_336357" align="alignnone" ] Maruti Alto K10 cng cars[/caption]

5 स्पीड गियरबॉक्स देता है हाई स्पीड

सीएनजी पर यह पावरफुल कार 33.85 km/kg की सुपर माइलेज देती है। कार का VXi मॉडल ही सीएनजी में आता है। मारुति की यह एंट्री लेवल कार है जिसमें डुअल जेट पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। कार में 89 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट होती है, जो इस कार को हाई स्पीड प्रदान करती है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है।

कार में सुपर एडवांस फीचर्से

कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ORVMs., डुअल एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस और लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। ये भी पढ़ें-Pakistan में यह कार है नंबर 1, कीमत इंडिया से 5 गुना महंगी, लेकिन माइलेज और फीचर्स में है फिसड्डी


Topics:

---विज्ञापन---