---विज्ञापन---

Mahindra की इस नई कार से बढ़ी Tata और Kia की टेंशन, 9 लाख से कम है कीमत

Mahindra XUV 3XO का अपने प्राइस रेंज में बाजार में पहले से मौजूद Tata nexon और Kia sonet से मुकाबला है। टाटा में ईवी इंजन का ऑप्शन मिलता है और किआ की सोनेट में डैशकैम का फीचर दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 1, 2024 18:38
Share :
Mahindra XUV 3XO, SUV cars, cars under 10 lakh, tata nexon, kia sonet,
महिंद्रा की नई का का इंटीरियर

Mahindra XUV 3XO compete with tata nexon details in hindi: बाजार में कॉपैक्ट एसयूवी कारों का क्रेज है। इसी कड़ी में हाल ही में महिंद्रा ने अपनी नई कार XUV 3XO को पेश किया है। यह कार शुरुआती कीमत 8.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाजार में इस प्राइस रेंज में पहले से tata nexon और kia की sonet आती है। बता दें नेक्सन के पिछले दिनों कई नए कलर ऑफर किए गए हैं। वहीं, सोनेट के नए वर्जन में कंपनी ने डैशकैम और कैमरा ऑफर किया है। जानिए इन कारों की खासियत।

XUV 3XO में सनरूफ और 10.25-इंच की टचस्क्रीन

Mahindra की इस कार में 9 वेरिएंट आते है और इसका टॉप मॉडल 18.08 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इस सॉलिड लुक्स वाली कार में 1197 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी इसमें 1497 cc के डीजल इंजन का भी ऑप्शन देती है। Mahindra की इस नई कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार में मिलने वाला सिंगल पेन सनरूफ इसे अट्रैक्टिव लुक्स देता है, यह कार 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑफर की जा रही है। एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, 17 इंच के टायर, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल मिलती है।

Nexon में मिलते हैं 15 कलर ऑप्शन

यह स्टाइलिश 5 सीटर कार है, जिसमें ईवी इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। टाटा की यह कार शुरुआती कीमत 9.96 से लेकर टॉप मॉडल 19.55 लाख में ऑफर की जा रही है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अलग-अलग मॉडल में 1199 से 1497 cc तक का इंजन पावर मिलता है। कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग है और इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें 15 कलर ऑप्शन के साथ कंपनी 17.01 से 24.08 kmpl तक की माइलेज निकलने का दावा करती है।

Sonet में आते हैं तीन ट्रांसमिशन

इस कार में हुंडई पहली कार डैशकैम और 360 डिग्री कैमरा ऑफर कर रही है। कार में 998 से लेकर 1493 cc तक का सॉलिड इंजन पावर मिलता है। कार में मैनुअल क्लचलेस मैनुअल और ऑटोमैटिक तीन ट्रांसमिशन मिलते हैं। यह पांच सीटर कार है, जो शुरुआती कीमत 9.68 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 19.57 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और यह कार सड़क पर करीब 17.5 kmpl तक की माइलेज निकल लेती है। किआ की इस कार में सीएनजी इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें: Ampere VS TVS VS Ather: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का महामुकाबला, कौन निकलेगा रेस में आगे?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 01, 2024 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें