---विज्ञापन---

फुल चार्ज में 600km की रेंज! आज लॉन्च होंगी Mahindra की 2 सबसे एडवांस्ड इलेक्ट्रिक कारें

Mahindra भारत में दो नई Electric SUVs को आज लॉन्‍च करने जा रही है। इन दोनों एसयूवी के नाम XEV 9e और BE 6e हैं जिन्हें आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा लॉन्‍च। कंपनी की ओर से इन दोनों एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है और जो सेगमेंट फर्स्ट भी होंगे।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 26, 2024 08:57
Share :

Mahindra New Electric SUV: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है जिसके चलते अब कार कंपनियां भी नए-नए मॉडल बाजार में पेश करने लगी है। हर बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए मॉडल बाजार में आ रहे हैं। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra अब अपनी दो नई SUVs को आज (26 November 2024)लॉन्‍च करने जा रही है। काफी समय से इन दोनों गाड़ियों के बारे में चर्चा हो रही है। आइये जानते हैं ये नए मॉडल किस रेंज और फीचर्स के आ रहे हैं और इनकी कीमत क्या रहने वाली है।

दो नई SUVs की एंट्री

---विज्ञापन---

Mahindra भारत में दो नई Electric SUVs को आज लॉन्‍च करने जा रही है। इन दोनों एसयूवी के नाम XEV 9e और BE 6e हैं जिन्हें आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा लॉन्‍च।कंपनी की ओर से इन दोनों एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है और जो सेगमेंट फर्स्ट भी होंगे। जानकारी के मुताबिक इन  दोनों ही एसयूवी का डिजाइन भी काफी फ्यू‍चरिस्‍टिक रहने वाला है। जिनमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल, अलॉय व्‍हील्‍स, इल्‍यूमिनेटिड लोगो, एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम इंटीरियर्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे फीचर्स मिलने की पूरी संभावना है। इसके अलावा इन दोनों गाड़ियों में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सएबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, ADAS, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

बैटरी और रेंज

महिंद्रा ने इन दोनों गाड़ियों को INGLO प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसके साथ हाई डेंसिटी वाली बैटरी तकनीक को शामिल किया है। जिससे एसयूवी की राइड और हैंडलिंग बेहतर बनती है। इन दोनों में 59 kWh और 79 kWh की क्षमता की बैटरी का ऑप्शन दिया जाएगा। जिनको फास्‍ट चार्जिंग सुविधा के साथ लाया जाएगा। 175 kW की क्षमता के चार्जर से इनको सिर्फ 20 मिनट में ही 20 से 80% तक आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। ऐसा माना जा रहा है कि फुल चार्ज में 600 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

कितनी होगी कीमत

लॉन्च से पहले इन दोनों एसयूवी की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि एक SUV को 15 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है। जबकि दूसरी SUV की कीमत 20 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास रह सकती है।

यह भी पढ़ें: TVS Jupiter और Access को छोड़ लोगों ने जमकर खरीदा ये स्कूटर

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 26, 2024 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें