---विज्ञापन---

ना Safari ना XUV700…लोगों की पहली पसंद बनी ये धाकड़ SUV, आधे बाजार पर किया कब्जा

भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज़ एसयूवी की लिस्ट आ चुकी है और इस लिस्ट में एक अकेली ऐसी गाड़ी है जिसने बिक्री में सबको पीछे छोड़ दिया है। सेफ्टी के ममाले में भी यह बेस्ट है, क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 15, 2024 09:59
Share :
Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N

Best Selling Mid-Size SUV: कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट अब चमकने लगा है। अब ग्राहकों के पास ऑप्शन की कमी नहीं है। लोन और EMI आसानी हो जाती हैं जिसके चलते लोग अपनी पसंदीदा गाड़ी खरीद लेते हैं। मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट्स आ चुकी है और इस बार ग्राहकों ने मिड-साइज़ एसयूवी पर खूब पैसा लगाया है। 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज़ एसयूवी की लिस्ट आ चुकी है और इस लिस्ट में एक अकेली ऐसी गाड़ी है जिसने बिक्री में सबको पीछे छोड़ दिया है। आइये जानते हैं…

Safari और XUV700 से आगे निकली Scorpio

पिछले महीने (March 2024) में महिंद्रा की स्कार्पियो/N बिक्री के ममाले में सबसे आगे रही है। कंपनी ने स्कार्पियो की 15,151 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी इसकी सिर्फ 8,788 यूनिट्स की ही बिक्री कर सकी थी। इस समय स्कार्पियो का 50.98% मार्केट पर कब्ज़ा है। दूसरे नंबर पर महिंद्रा की ही XUV700 रही है, पिछले महीने इसकी 6,611 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि सिर्फ 2,063 यूनिट्स की बिक्री करके टाटा सफारी तीसरे नंबर पर रही है।

Mahindra Scorpio N के फीचर्स

इस समय स्कार्पियो की एक्स-शो रूम कीमत 13.60 लाख रुपये से शुरू होती है, सेफ्टी के ममाले में भी यह बेस्ट है। क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन मिलता है। इसमें 2.0L का पेट्रोल और 2.2L का डीजल इंजन मिलेगा  स्कार्पियो में कुल 34 वेरिएंट मिलते हैं Manual और Automatic गियरबॉक्स का ऑप्शन आपको इसमें मिलता है इसके अलावा 6 और 7 सीटर में ये आपको मिल जायेगी।

 

First published on: Apr 15, 2024 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें