TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Mahindra Scorpio Classic: दमदार लुक्स, फीचर्स में देती है Maruti की Grand Vitara को टक्कर, जानें कीमत  

Mahindra Scorpio Classic: दबंगों की कार कही जाने वाली Mahindra Scorpio का अपडेट वर्जन आने के बाद भी इसके Classic वर्जन की डिमांड कम नहीं हुई है। अपने दमदार लुक्स और फीचर्स के चलते आज भी यह कार मार्केट में अपने सेगमेंट की Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Magster, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारें को […]

mahindra scorpio classic
Mahindra Scorpio Classic: दबंगों की कार कही जाने वाली Mahindra Scorpio का अपडेट वर्जन आने के बाद भी इसके Classic वर्जन की डिमांड कम नहीं हुई है। अपने दमदार लुक्स और फीचर्स के चलते आज भी यह कार मार्केट में अपने सेगमेंट की Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Magster, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारें को टक्कर देती है।

दो वेरिएंट S और S11 बाजार में मिलते हैं

Mahindra Scorpio Classic बाजार में शुरूआती कीमत 12.64 लाख से 16.14 लाख एक्स शोरुम में उपलब्ध है। इसके दो वेरिएंट S और S11 बाजार में मिलते हैं। यह कार पांच कलर ऑप्शन Galaxy Grey, Red Rage, Dsat Silver, Pearl White और Napoli Black में उपलब्ध है। कार में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। और पढ़िए – Maruti रही अव्वल, मार्च में सबसे अधिक बेची कार, जानें लिस्ट में कहां रही Tata और Kia

सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर

9 सीटिंग कैपेसिटी रखने वाली इस कार में कंपनी पावरफुल 2.2- लीटर का डीजल इंजन देती है। यह इंजन 132 PS की पावर और 300 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। Scorpio Classic में 9 इंजन की टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम है। इस धाकड़ SUV में क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एयर कंडीशनिंग सिस्टम है। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.