Audi A8 L
ऑडी ए8 एल भारत में 1.34 करोड़ रुपये से 1.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध एक दमदार Luxury Car है। जिसमें आपको मसाजिंग सीट फीचर मिलता है। साथ ही गाड़ी में डुअल 10.1-इंच डिस्प्ले, 12.69-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक बैंग एंड ओल्फ़सेन 23-स्पीकर साउंड भी मिलता है।MG Gloster
एमजी ग्लॉस्टर भारत में ब्रांड की फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसकी कीमत 37.50 लाख रुपये से शुरू होकर 43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। एमजी इंडिया भारत में ज्यादा लक्जरी कार तो नहीं बनता लेकिन ब्रांड की इस एसयूवी में आपको मसाज सीट्स फीचर मिलता है। इस फीचर के साथ इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, हैंड्स-फ्री टेलगेट और 3-जोन ऑटोमैटिक जैसे कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।
ये भी पढ़ें : इंडिया में इन 5 कारों की चोर बाजार में हाई डिमांड
Volvo s90
वोल्वो S90 वर्तमान में देश में स्वीडिश मैन्युफैक्चरर की एकमात्र सेडान कार है। वोल्वो S90 भारत में 68.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इस कार में भी आपको मसाजिंग सीट फीचर के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा और चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।BMW 7 Series
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज देश में जर्मन लक्जरी ऑटोमेकर की फ्लैगशिप सेडान है जो भारत में 1.81 करोड़ रुपये से 1.84 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर उपलब्ध है। इस गाड़ी में भी आपको मसाज सीट फीचर के साथ पीछे के पैसेंजर्स के लिए 31.3 इंच 8K टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच Curved डिजिटल कॉकपिट, 14.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड फ्रंट और रियर सीट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा गाड़ी में आपको रियर सीट मीडिया कंट्रोल के लिए पिछले दरवाजों में 5.5-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है।
ये भी पढ़ें : Car Driving सीख रहे हैं तो इग्नोर न करें 4 बातें