TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

luxury car sales : भारत के अमीरो ने इन 5 महंगी कारो की बिक्री को बढ़ाया

 luxury car sales in india : कहा जा रहा है कि दुनिया आर्थिक मंदी की मार झेल रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय अरबपति लग्जरी गाड़ियों पर पैसा खर्च करते हैं। भारत में अल्ट्रा लक्ज़री कारों (जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है) ने अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है। लोग […]

luxury car sales in india
 luxury car sales in india : कहा जा रहा है कि दुनिया आर्थिक मंदी की मार झेल रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय अरबपति लग्जरी गाड़ियों पर पैसा खर्च करते हैं। भारत में अल्ट्रा लक्ज़री कारों (जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है) ने अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है। लोग ‘you only live once’ (योलो) की आईडिया के बारे में अधिक सोचने लगे हैं। इसलिए कोरोना महामारी के बाद 2022 में अल्ट्रा लग्जरी वाहनों की बिक्री में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बिक्री ने 2018 के बिक्री रिकॉर्ड को तोड़ दिया। देश में गर्भवती अमीरों ने कोरोना के बाद महंगी कारों की खरीदारी बढ़ा दी है। इतालवी सुपर स्पोर्ट्स कार निर्माता लेम्बोर्गिनी, बेंटले, फेरारी, रोल्स-रॉयस, एस्टन मार्टिन, पोर्श और मेबैक की बिक्री में वृद्धि देखी गई है।

भारत में 2022 में 450 सुपर लग्जरी कारों की बिक्री होने की संभावना है

भारत में 4 करोड़ रुपये से ऊपर की कारों की बिक्री करने वाली लेम्बोर्गिनी के भारत प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा, "कोविड के बाद भारत में लग्जरी वाहनों की मांग बढ़ी है। ग्राहक अपने सपनों को पूरा करना चाह रहे हैं।" पिछले साल यानी 2021 में भारत में 300 सुपर लग्जरी कारों की बिक्री हुई थी। इस साल यह बिक्री 450 तक जाने की संभावना है। भारत में 2018 में अब तक सबसे ज्यादा सुपर लग्जरी कारें बिकी हैं। उस साल भारत में 325 सुपर लग्जरी कारों की बिक्री हुई थी। यह भी पढ़े :- जल्द हो रही है Skodas Kushaq Cng लॉन्च

सुपर लग्जरी कारों की बिक्री में इजाफा

अग्रवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "अमीर भारतीयों की नजर वैश्विक बाजार पर है और वे दुनिया भर में बिकने वाली अल्ट्रा-लक्जरी कारों को चलाना भी पसंद करते हैं।" देश के कई प्रमुख लग्जरी कार खुदरा विक्रेताओं का कहना है, ''भारत में लग्जरी कारों की मांग बढ़ी है।'' सेलेक्ट कार्स के सीईओ यदुर कपूर ने कहा, 'कोरोना के बाद लग्जरी कारों की मांग बढ़ी है।' उनकी कंपनी भारत में सुपर लग्जरी कारें बेचती है। और पढ़िए पेट्रोल-डीजल के विकल्प Green Hydrogen को भारत पूरे दुनिया में करेगा एक्सपोर्ट

"​Live Rich, rather than Die Rich"

सेलेक्ट कार्स एक ऐसी कंपनी है जो भारत में रोल्स-रॉयस, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, एस्टन मार्टिन और बीएमडब्ल्यू जैसे लक्जरी ब्रांडों के वाहनों की खुदरा बिक्री करती है। यदुर कपूर ने कहा, “कोरोना के बाद हर कोई जीवन का आनंद लेना चाहता है। अब लोग अमीर होकर जीना चाहते हैं, न कि अमीर होकर मरना चाहते हैं। हमने भी इस चलन पर गौर किया है।” लोग इस दर्शन को पसंद करने लगे हैं कि हम केवल एक बार जीते हैं।

 luxury car sales in india : लोग फिजिकल चीजों से प्यार करते हैं

दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में बेंटले कार बेचने वाली कंपनी एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्या बागला ने कहा कि कोविड के बाद लोग पैसे बचाने के बजाय भौतिक चीजों को तरजीह दे रहे हैं. पहले लोग ऐसी चीजों पर बहुत पैसा खर्च नहीं करना चाहते थे। लेकिन अब लोग पूछ रहे हैं कि खर्च क्यों नहीं किया जाए। लोग अब महंगे ट्रिप, प्राइवेट जेट, सुपर लग्जरी कार और महंगी घड़ियां खरीद रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े :- और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.