---विज्ञापन---

हवा से बातें करती है KTM की यह Stylish Bike, इसे लेकर कॉलेज गए तो पीछे पड़ जाएंगी लड़कियां, जानें डिटेल

KTM Bikes: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में KTM अपनी तेज रफ्तार और Stylish लुक्स वाली बाइक्स के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक बाइक है KTM Duke 390. इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ 167 kmph की तगड़ी टॉप स्पीड है। सेफ्टी को ध्यान में रखकर इसके फ्रंट और रियर […]

Edited By : Amit Kasana | Apr 17, 2023 07:00
Share :
KTM 390 Duke

KTM Bikes: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में KTM अपनी तेज रफ्तार और Stylish लुक्स वाली बाइक्स के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक बाइक है KTM Duke 390. इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ 167 kmph की तगड़ी टॉप स्पीड है। सेफ्टी को ध्यान में रखकर इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

धाकड़ बाइक ऑन रोड 28.5 kmpl की माइलेज देती है

KTM Duke 390 में दमदार 373.27 cc का इंजन दिया गया है। यह धाकड़ बाइक ऑन रोड 28.5 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। बाइक का कुल वजन 171 kg है। जिससे इसे सड़क पर चलाना और नियंत्रित करना बेहद आसान है। इस बाइक का अभी केवल एक वेरिएंट ही आता है, जिसमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं।

---विज्ञापन---
KTM 390 Duke

KTM 390 Duke

सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों के लिए बेस्ट

इस बाइक में 13.4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। जिससे इसे लंबे सफर में लेकर जा सकते हैं। इसकी सीट हाइट 822 mm की है। KTM 390 Duke street bike है। जिसे सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों के लिए बनाया गया है। यह बाइक 2,95,607 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलती है। इसका फाडू इंजन 42.9 bhp की पावर देता है और 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

फुल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर-टीएफटी डिस्प्ले

लुक्स की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और दोनों सिरों पर 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर-टीएफटी डिस्प्ले, क्विकशिफ्टर और डुअल-चैनल ABS है। KTM 390 Duke का मार्केट में Honda CB300R और Bajaj Dominar 400 से सीधा मुकाबला है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Apr 17, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें