KTM 790 Adventure से उठा पर्दा, मार्केट में इस बाइक की लेगी जगह, यहां जानें इसकी पूरी डिटेल
ktm 790 adventure प्रतीकात्मक फोटो
KTM 790 Adventure: KTM ने अपनी नई KTM 790 से पर्दा उठा दिया है। खास बात यह है कि कंपनी द्वारा अपनी 790 Duke बंद करने के बाद यइ बाइक इस सेगमेंट में सबसे धमाकेदार एंट्री है। इसकी कीमत (ktm 790 adventure price in india) और इसे इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल कंपनी ने तो इसक खुलासा नहीं किया है। लेकिन अपने नए स्टाइल और फीचर्स के साथ यह बाइक आते ही युवा दिलों की धड़कन बन गई है।
यह नए फीचर्स
KTM 790 Adventure के बॉडीवर्क को बड़ी फेयरिंग्स के साथ अपडेट किया गया है। साथ ही राइडर को हवा और बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए विंडस्क्रीन को भी बड़ा बनाया गया है। इसकी सभी लाइटिंग एलईडी है और इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के लिए 5 इंच की टीएफटी ब्राइट स्क्रीन है। बाइक को एंबियंट लाइट सेंसर के साथ दिया जाएगा। मार्केट में यह बाइक 2023 में उपलब्ध होगी।
और पढ़िए – Tata की कारों पर बंपर डिस्काउंट, Safari, Tiago, Tigor और Harrier को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका
नया Menu सिस्टम
KTM 790 में यूजर इंटरफेस को एक नए मेनू सिस्टम और इन्फोग्राफिक्स के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया है। जिससे यूजर इंटरफेस को तेजी से नेविगेट करने में मदद मिलेगी। इसमें KTMConnect एप्लिकेशन भी है जो बारी-बारी से नेविगेशन और अन्य जानकारी प्रदान करेगा। इसके टायर अब पहले से बेहतर पिरेली के होंगे। अभी तक इसमें बड़े ट्रेड ब्लॉक वाले स्कॉर्पियन एसटीआर टायर दिए जाते थे।
इंजन में बदलाव
कंपनी का दावा है कि नई 2023 KTM 790 एडवेंचर को वैश्विक स्तर पर पेश किया गया है। इसके इंजन में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसे नए रंगों के साथ देने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक इसे अब चीन में CFMoto के साथ बनाया जाएगा, KTM का पार्टनर है। इस प्रक्रिया की देखरेख केटीएम के कर्मचारी करेंगे जिन्हें चीन संयंत्र में तैनात किया जाएगा। 2023 केटीएम 790 एडवेंचर में बॉडीवर्क में बदलाव, नए फीचर्स और संशोधित पावर आउटपुट के साथ मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.