---विज्ञापन---

डुअल बैटरी से लैस इस धांसू Electric Scooter की कीमत हुई कम, जल्द खरीदें

Komaki LY Electric Scooter Price Cut: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये सही मौका हो सकता है। दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी कोमाकी ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने ये कटौती त्योहारी सीजन को देखते हुए और बिक्री […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 24, 2023 23:14
Share :
Komaki LY Electric Scooter Price Cut
Electric Scooter Price Cut

Komaki LY Electric Scooter Price Cut: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये सही मौका हो सकता है। दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी कोमाकी ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने ये कटौती त्योहारी सीजन को देखते हुए और बिक्री बढ़ाने के लिए की है।

Komaki LY की कीमत हुई कम

कोमाकी ने अपने LY डुअल-बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 21,000 रुपये कम कर दी है। इस कटौती के बाद आप इस धांसू स्कूटर को 1,34,999 रुपये के बजाय 1,13,999 रुपये में अपने घर ला सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह छूट इस साल दिवाली तक उपलब्ध होगी।

---विज्ञापन---

बैटरी और रेंज

कोमाकी LY इलेक्ट्रिक स्कूटर 62V32AH की डुअल बैटरी पैक से लैस आता है। कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर प्रति बैटरी 85 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55-60 किमी. प्रति घंटा है। इसकी बैटरी 5 घंटे से भी कम में फुल चार्ज हो जाती है। दावा है कि इस स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर से महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः बड़े बदलाव के साथ आएगी 2024 Hyundai Creta! जानें संभावित लॉन्च डेट

---विज्ञापन---

तीन गियर मोड से लैस है स्कूटर

इस स्कूटर में तीन गियर मोड दिए गए हैं, जिसमें इको, स्पोर्ट्स और टर्बो शामिल है। मॉडल में एलईडी फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट हब मोटर्स/38 AMP कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट और कई अन्य डिफरेंशियल पॉइंट हैं। अन्य फीचर्स को तौर पर कोमाकी LY में टीएफटी स्क्रीन ऑनबोर्ड नेविगेशन, एक साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग विकल्प और अन्य रेडी-टू-राइड सिस्टम जैसे ऑप्शन हैं।

 

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 24, 2023 11:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें