TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

गलियों का बादशाह बना यह E Scooter, जहां से गुजरता है मुड़-मुड़कर देखते हैं लड़के

E Scooter: संकरी गलियों में टू व्हीलर चलाने में परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखकर Kinetic ने अपना Kinetic Zoom Electric Scooter बनाया है। खास बात यह है कि इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक है और रियर कॉइल स्प्रिंग थ्री […]

Kinetic Zoom Electric Scooter
E Scooter: संकरी गलियों में टू व्हीलर चलाने में परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखकर Kinetic ने अपना Kinetic Zoom Electric Scooter बनाया है। खास बात यह है कि इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक है और रियर कॉइल स्प्रिंग थ्री स्टेप्स एडजस्टेबल सस्पेंशन है।

महज 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है

Kinetic Zoom Electric Scooter एक बार फुल चार्ज होने पर 100 Km तक चलता है। यह महज 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 60V 28Ah की बैटरी दी जा रही है। कंपनी का दावा है कि है यह गलियों का Show Stopper है। युवा वर्ग और भविष्य को ध्यान में रखकर इसे बनाया गया है। जिससे इसे संकरी गलियों में चलाना बेहद आसान है। इसमें सभी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। अभी पढ़ें -Ola फ्री में बदलेगा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह खास पार्ट, जानें डिटेल [caption id="attachment_183240" align="alignnone" ] Kinetic Green Scooter[/caption]  

सेफ्टी के लिए यह सब कुछ

Kinetic Green ने इस सेगमेंट में Zoom, Flex और Zing तीन मॉडल बाजार में उतारे हैं। यह शुरूआती कीमत 71,500 रुपये से 1.18 लाख एक्स शोरुम में मिल रहें हैं। कंपनी के मुताबिक काइनेटिक जूम इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने हाई-एंड फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ फ्यूचर-लीड डिजाइन के साथ दिया जा रहा है। इसमें चार कंट्रोल एंटी-थेफ्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर अलर्ट, लॉक/अनलॉक बटन के फीचर्स हैं। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.