TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Kia की यह धांसू कार कर रही Venue और Nexon की रफ्तार कम, 19 की माइलेज और कीमत बस इतनी सी!

Kia Sonet: इंडियन कार बाजार में 5 सीटर फैमिली गाड़ियों की हाई डिमांड है। इस सेगमेंट में Kia की धाकड़ कार है Sonet. कार में 6-स्पीड iMT और 7-speed DCT ट्रांसमिशन मिलता है। इस एसयूवी कार में तीन जानदार इंजन ऑप्शन मिलते हैं। छह वेरिएंट और172 Nm का टॉर्क यह हाई स्पीड कार शुरुआती कीमत […]

Kia Sonet suv car
Kia Sonet: इंडियन कार बाजार में 5 सीटर फैमिली गाड़ियों की हाई डिमांड है। इस सेगमेंट में Kia की धाकड़ कार है Sonet. कार में 6-स्पीड iMT और 7-speed DCT ट्रांसमिशन मिलता है। इस एसयूवी कार में तीन जानदार इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

छह वेरिएंट और172 Nm का टॉर्क

यह हाई स्पीड कार शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क देता है। Kia Sonet में HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ कुल छह वेरिएंट में आती है। Kia Sonet में फ्रंट की हवादार सीटें और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) मिलता है।

Kia Sonet में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

Kia Sonet में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें 392 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। यह लॉन्ग रूट सफर के लिए बेस्ट है। इसमें कंपनी 9 कलर ऑप्शन ऑफर करती है। इस जानदार कार में 4 व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलता है। कार में वाहन स्थिरता प्रबंधन (वीएसएम) का फीचर है।

पेट्रोल इंजन में 83 PS की पावर

यह पावरफुल एसयूवी 18.4 kmpl की माइलेज देती है। Kia Sonet में पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन आते हैं। कार का टॉप मॉडल 14.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क देता है। Kia Sonet में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया गया है।

डीजल ऑटौमैटिक वेरिएंट 19 kmpl की माइलेज

Kia Sonet का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। कार के 1.5-लीटर डीजल इंजन में 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। कार का डीजल ऑटौमैटिक वेरिएंट 19 kmpl की माइलेज देता है।

इनसे है मुकाबला 

Kia Sonet बाजार में Hyundai Venue, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Renault Kiger, Nissan Magnite और Maruti Suzuki Brezza को टक्कर देती है। कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सुरक्षा मानक मिलते हैं।

2024 में आएगा अपडेट वर्जन

2024 में Kia Sonet का नया अपडेट वर्जन आने का अनुमान है। इसमें सिंगल-पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) मिलता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.