TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

जितनी देर में आप करोगे नाश्ता, चार्ज हो जाएगी आपकी कार, जानें डिटेल

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार घर के सामान्य सॉकेट से भी चार्ज हो जाती है। इसमें हाई क्लास की तरह क्रूज कंट्रोल, 14 स्पीकर और दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Kia EV6
Kia EV6: भागदौड़ की इस जिंदगी में सब जल्दी में है। इसी का तोड़ कार कंपनियों ने निकाला है। किआ मोटर्स की एक ऐसी कार आती है जो महज 18 मिनट में चार्ज हो जाती है। हम बात कर रहे हैं Kia EV6 की। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 708 km तक चलती है। इसमें डुअल कवर्ड 12.3-इंच का डिस्ले हैं, जो इसे एलीट और हाई क्लास कार बनाता है।

18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज

किआ की यह सुपर स्मार्ट कार 350 kW DC फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। कार में सिंगल और डुअल दो बैटरी पैक का ऑप्शन है। यह दमदार इलेक्ट्रिक कार शुरुआती कीमत 60.95 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इस धाकड़ कार में 14-स्पीकर मैरिडियन साउंड सिस्टम मिलता है। Kia EV6

इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल का फीचर

Kia EV6 में चलते हुए मैक्सिमम 605 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इसमें GT Line RWD और GT Line AWD दो वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। कंपनी की यह SUV सेगमेंट की बिग साइज कार है। इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) मिलता है, जिससे कार के किसी घूमावदार मोड़ पर दुर्घनाग्रस्त होने की संभावना कम होती है। Kia EV6

दमदार सेफ्टी फीचर्स

इस स्टाइलिश कार का बाजार में Hyundai Ioniq 5, Skoda Enyaq iV, BMW i4 और Volvo XC40 Recharge से मुकाबला होता है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है, जिसमें 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता है। कार में एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) मिलता है, जो लेन ड्राइव तोड़ने, किसी व्यक्ति या अन्य वाहन के कार के अधिक नजदीक होने पर अलर्ट जारी करता है। Kia EV6

घर के सॉकेट से भी चार्ज हो जाती है

कार में वायरलेस फोन चार्जिंग और 325 PS की पावर मिलती है। इसमें डुअल क्लाइमेट कंट्रोल का ऑप्शन भी है। यह धांसू कार 50kW DC फास्ट चार्जर से 73 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती हैं। घर के सॉकेट से यह कार 36 घंटे में चार्ज होती है। कार में क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट का फीचर भी मिलता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.