---विज्ञापन---

स्पोक व्हील और गोल हेडलाइट, Kawasaki की इस बाइक को देख कार वाले भी हार बैठे दिल, जानें कीमत

Kawasaki Bikes: कावासाकी अपनी स्टाइलिश टू व्हीलर के लिए मशहूर है। जापान की टू व्हीलर निर्माता यह कंपनी अपनी बाइकों में हाई पावर इंजन देती है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक बाइक है Kawasaki W175. रेट्रो स्टाइल लुक्स वाली इस बाइक में 177 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन कावासाकी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 4, 2023 14:32
Share :
Kawasaki W175, 150 cc bikers, bikes under 1.50 lakhs, petrol bikes
Kawasaki W175

Kawasaki Bikes: कावासाकी अपनी स्टाइलिश टू व्हीलर के लिए मशहूर है। जापान की टू व्हीलर निर्माता यह कंपनी अपनी बाइकों में हाई पावर इंजन देती है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक बाइक है Kawasaki W175. रेट्रो स्टाइल लुक्स वाली इस बाइक में 177 cc का धाकड़ इंजन मिलता है।

5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

कावासाकी W175 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है जो सड़क पर हाई स्पीड जेनरेट करती है। इस बाइक में कुल वजन 135 kg है। जिससे इसे राइडर के लिए कंट्रोल करना आसान है। इसमें बड़ा 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जिससे लंबे सफर बाइक चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती।

---विज्ञापन---
Kawasaki W175

Kawasaki W175

कावासाकी W175 की सीट हाइट 790 mm

बाइक की सीट हाइट 790 mm है यह बाइक 12.8 bhp की हाई पावर जेनरेट करती है। जिससे यह सिटी, खराब रास्तों दोनों जगहों पर यह बाइक हाई परफॉमेंस देती है। कंपनी के मुताबिक Kawasaki W175 cruiser bike है। बाजार में यह बाइक शुरूआती कीमत 1,80,056 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है।

फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ एंटी लॉकिंग सिस्टम

बाइक के 2 वेरिएंट (Standard और Special Edition) और 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाजार में इसका टॉप वेरिएंट 1,82,306 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें BS6 इंजन है जो 13.2 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉकिंग सिस्टम है। बाजार में यह बाइक Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin को टक्कर देती है।

---विज्ञापन---

हैलोजन हेडलाइट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

बाइक का सिंगल सिलेंडर इंजन सड़क पर 6,000 rpm तक देता है। इसमें डबल-क्रैडल चेसिस , टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन है, जो लोगों की यात्रा आरादायक बनाता है। इसमें सिंगल-चैनल ABS, हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन टेललाइट, पारंपरिक टर्न इंडिकेटर्स और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैक दिया गया है।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 04, 2023 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें