Kawasaki ने लॉन्च की ये दो धांसू बाइक, 280 Km/h की है स्पीड, Race देते ही करंट सी दौड़ेगी, जानें कीमत
प्रतीकात्मक तस्वीर
Kawasaki: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई हाई स्पीड मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी Z Series Kawasaki H2 और Kawasaki H2 SE लॉन्च की है। कंपनी के मुताबिक Kawasaki H2 में 998cc का चार सिलेंडर इंजन है। जो 200 ps की पावर और 137 nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
19 लीटर का फ्यूल टैंक है
Kawasaki H2 SE में 998cc लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक फोर सिलेंडर सुपरचार्ज इंजन है। जो 200 ps की पावर 137 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। दोनों ही बाइक्स फ्लैगशिप नेकेड सुपर बाइक्स हैं। Kawasaki H2 एक्स शोरुम कीमत 23 लाख रुपये में और Kawasaki H2 SE की एक्स शोरुम कीमत 27.22 लाख है।
और पढ़िए – आ गई Maruti की नई EV Car, एक बार चार्ज होने पर कर सकेंगे दिल्ली से मनाली तक का सफर, जानें कीमत
[caption id="attachment_177355" align="alignnone" ] प्रतीकात्मक तस्वीर[/caption]
फुल कलर्ड टीएफटी एलसीडी स्क्रीन मिल रही
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Kawasaki H2 में फुल कलर्ड टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसमें इलेक्ट्रिॉनिक क्रूज कंट्रोल, फैट टाइप हैंडलबार, हैंडल स्विच, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्विक शिफ्टर, एलईडी लाइट्स मिलते हैं। वहीं, Kawasaki H2 SE में स्काईहुक तकनीक, फुल कलर्ड टीएफटी स्क्रीन, ब्रेम्बो कैलिपर्स, इलेक्ट्रिॉनिक क्रूज कंट्रोल, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्विक शिफ्टर, एलईडी लाइटिंग, फैट टाइप हैंडलबार आदि फीचर्स हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.