---विज्ञापन---

11.85 लाख के डिस्काउंट पर घर लायें ये प्रीमियम SUV, शो-रूम के बाहर लगी है लाइन!

जीप (Jeep) अपनी तीन गाड़ियों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। इस समय कंपनी भारत में Jeep Meridian, Jeep Compass और Jeep Compass मॉडल बेचती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 10, 2024 12:31
Share :
Jeep
Jeep

Jeep Big Discount: अगर आप इन दिनों एक प्रीमियम एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बेस्ट डील नहीं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जीप (Jeep) अपनी तीन गाड़ियों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। इस समय कंपनी भारत में Jeep Meridian, Jeep Compass और Jeep Compass मॉडल बेचती है। इनमें कंपास की काफी अच्छी बिक्री होती है और यह कंपनी की भारत के लिए एक सुपरहिट मॉडल साबित हो रही है। आइये जानते हैं Jeep अपनी किस एसयूवी पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

Jeep Meridian पर 2.80 लाख रुपये का डिस्काउंट

अप्रैल महीने में Jeep Meridian पर आप पूरे 2.80 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा इस गाड़ी में 3 साल का  मेंटेनेंस पैकज और 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी फायदा आपको मिलेगा।  Meridian में 2.0 लीटर का इंजन दिया है जोकि 170hp की पावर देता है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 33.60 लाख रुपये से शुरू होती है।

Jeep Compass पर 1.55 लाख रुपये का डिस्काउंट

इस महीने अगर आप Jeep Compass खरीदने जा रहे हैं तो आपको इस पर 1.55 लाख रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस गाड़ी में 3 साल का  मेंटेनेंस पैकज और 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी फायदा आपको मिलेगा। भारत में इसकी कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

Jeep Grand Cherokee पर 11.85 लाख का डिस्काउंट

Jeep की फ्लैगशिप Grand Cherokee एसयूवी पर 11.85 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी की एक्स-शो रूम कीमत 68.50 लाख रुपये है। अब जल्द ही इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किये जाने की सम्भावना है।

 

Disclaimer: डिस्काउंट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती है और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।

First published on: Apr 10, 2024 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें