TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

824 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और 4 व्हील ड्राइव, Jeep की इस धांसू SUV का सड़क पर अलग ही रौब

Jeep SUV: जीप अपनी धाकड़ लुक्स की एसयूवी कारों के लिए मशहूर है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक दमदार कार है Jeep Meridian. इस कार में 1956 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। जो 172. (rangerproofswag.com) 35 Bhp की हाई पावर क्षमता रखता है। बूथ स्पेस को करें ज्यादा  जीप मेरिडियन में 170 […]

फाइल फोटो

Jeep SUV: जीप अपनी धाकड़ लुक्स की एसयूवी कारों के लिए मशहूर है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक दमदार कार है Jeep Meridian. इस कार में 1956 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। जो 172. (rangerproofswag.com) 35 Bhp की हाई पावर क्षमता रखता है।

बूथ स्पेस को करें ज्यादा 

जीप मेरिडियन में 170 लीटर का बूट स्पेस है। वहीं, सीट की थर्ड रो को हटाने पर यह क्षमता 481 लीटर तक बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा दूसरी और तीसरी दोनों सीट को मोड़ने पर यह 824 लीटर तक बढ़ जाता है। जरूरत अनुसार बूट स्पेस को कम ज्यादा किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

ऑफ रोडिंग में भी जानदार

यह 7 सीटर कार है। इसमें 4×2 और 4×4 दोनों व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। फॉर व्हील ड्राइव में इंजन चारों पहियों को पावर देता है। जिससे की कार खराब रास्तों और ऑफ रोडिंग में हाई परफॉर्म करती है। यह डीजल कार है। इसमें पेट्रोल इंजन नहीं आता है।

दो स्पेशल एडिशन 

Jeep Meridian 32.95 लाख से 38.52 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। बीते दिनों लॉन्च हुए इसके स्पेशल एडिशन 33.41 लाख से 38.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलते हैं। इसके दो ट्रिम Limited और Limited के साथ दो स्पेशल एडिशन Meridian X और Meridian Upland मिलते हैं।

एक मोनोटोन और चार ड्युल टोन कलर ऑप्शन

Jeep इस एसयूवी कार में एक मोनोटोन और चार ड्युल टोन कलर ऑप्शन देता है। इसमें Brilliant Black, New Pearl White with Black roof, Magnesio Grey with Black roof आदि कलर मिलते हैं। जीप मेरिडियन में 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है।

Toyota Fortuner और MG Gloster से मुकाबला

कार में कनेक्टेड कार तकनीक, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, 9 स्पीकर, छह एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एक 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। यह कार बाजार में Toyota Fortuner, MG Gloster और Skoda Kodiaq से मुकाबला करती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.