TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Jeep Compass Anniversary edition भारत मे हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Jeep Compass Anniversary edition: कंपनी ने भारत में अपने Jeep Compass Anniversary edition को लॉन्च कर दिया है, और साथ ही इस 5th anniversary edition की बुकिंग भी शुरु कर दी है। आपको ये भी बता दे कि इस कंपास की कीमत 24.44 लाख रुपये (एक्स शोरुम) रखी गई है। तो आइए बात करते है […]

Jeep Compass Anniversary edition: कंपनी ने भारत में अपने Jeep Compass Anniversary edition को लॉन्च कर दिया है, और साथ ही इस 5th anniversary edition की बुकिंग भी शुरु कर दी है। आपको ये भी बता दे कि इस कंपास की कीमत 24.44 लाख रुपये (एक्स शोरुम) रखी गई है। तो आइए बात करते है इस कार के सभी शानदार फीचर्स की... Jeep India ने Compass का 5th anniversary edition को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि मौजूदा एसयूवी के मुकाबले इस स्पेशल एडिशन में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें अलग से स्पेशल बैजिंग, अलग टायर और स्टाइलिश ग्रिल दी गई है। कंपनी ने जीप कंपास के इस मॉडल की बुकिंग अपने डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट पर भी शुरू कर दी है और इसकी कीमत 24.44 लाख रुपये से शुरू होती है। Compass के इस 5th anniversary edition को ग्रेनाइट क्रिस्टल फिनिश और 18 इंच के अलॉय के साथ पेश किया गया है। आपको ये भी बता दें कि इसमें 5th anniversary edition का बैज भी लगाया हुआ है। इसके अलावा, एसयूवी में न्यूटल ग्रे एक्सेंट बैजिंग के साथ मिरर और न्यूटल ग्रे रिंग्स और नया ग्लॉस ब्लैक ग्रिल भी दी गई है। इसके बॉडी कलर को लोअर फ्रंट और फेंडर फ्लेयर्स में दिया गया है। और अंदर की तरफ लेदर सीट्स में लाइट टंगस्टन एक्सेंट स्टिचिंग भी दी गई है। इसके इंटीरियर को पियानो ब्लैक और ब्लैक हेडलाइनर के साथ एनोडाइज्ड गन मेटल में बदल कर दिया है। और इस इंटीरियर में ऑटोमैटिक डिम रियर व्यू मिरर भी दिया गया है। Jeep Compass Anniversary edition: Engine Jeep Compass के एनिवर्सरी एडिशन को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। पहला इसमें 1.4 लीटर का मल्टीएयर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 7-स्पीड DDCT AT के साथ लैस है। दूसरा 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन है, जो सेल्क-टेरेन के साथ नौ-स्पीड एटी के साथ जुड़ा हुआ है।      


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.