---विज्ञापन---

Jeep Avenger EV: अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर, जानें भारत में कब आएगी यह शानदार कार

Jeep Avenger EV: जीप की बोल्ड लुक कारों का इंडियन मार्केट में अलग ही मार्केट है। हाल ही में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी Jeep Avenger इलेक्ट्रिक कार पेश की है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 550 Km तक चलती है। यह कार DC फास्ट-चार्जर से महज 3 मिनट में करीब […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 24, 2023 12:27
Share :
jeep avenger

Jeep Avenger EV: जीप की बोल्ड लुक कारों का इंडियन मार्केट में अलग ही मार्केट है। हाल ही में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी Jeep Avenger इलेक्ट्रिक कार पेश की है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 550 Km तक चलती है। यह कार DC फास्ट-चार्जर से महज 3 मिनट में करीब 30 KM तक चलने के लिए चार्ज हो जाती है।

2 ADAS सिस्टम, 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स

इसमें फुल LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग, लेवल 2 ADAS सिस्टम, 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स, 360-डिग्री पार्किंग सेंसर्स और टॉप ड्रोन जैसे व्यू के साथ रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं। कार में फ्रंट-व्हील ड्राइव दिया गया है। इसमें जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ हिल डिसेंट कंट्रोल है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – TVS बाजार में लॉन्च करने वाला है धांसू Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलेगा 145KM

jeep avenger

jeep avenger

400 W की धाकड़ इलेक्ट्रिक मोटर 

यह शानदार SUV सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों के लिए बेस्ट है। इस दमदार कार में 400 W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। फिलहाल कंपनी ने कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार 8 लाख से 12 लाख एक्स शोरूम में बाजार में उतारी जा सकती है। उम्मीद है कि यह कार दिसंबर 2023 तक भारत में पेश की जा सकती है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Lexus RX: Strong colors और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यह Luxury SUV कार, जानें कीमत

कार में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन फीचर

Jeep ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक एवेंजर को फिलहाल यूरोप के मार्केट में उतारा है। जिससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही यह भारत में भी आएगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी भारत में कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल कंसोल, हैंड्स-फ्री पावर लिफ्टगेट दिया गया है। कार में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

सात कलर ऑप्शन मिलते हैं

Jeep Avenger में Ruby (Red), Volcano (Black), Stone (Sand Grey), Lake (Light Blue), Sun, Granite and Snow color सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें वायरलैस चार्जिंग पैड, ट्रैफिक जाम असिस्ट, लेन सेंटरिंग, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पावर टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 21, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें