TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Jawa Perak: लुक्स ऐसे की ‘नजर नहीं हटती’, इंजन पावर में है ‘तूफानी’, जानें कीमत

Jawa Perak: जावा हमेशा एलीट और क्लासिक लुक्स की मोटरसाइकिल पेश करता है। कंपनी के टू व्हीलर को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि बाइक राइडर की उन पर से नजर ही नहीं हटती। 300 सीसी इंजन सेगमेंट में कंपनी की ऐसी ही एक बाइक है Jawa Perak. 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है […]

Jawa Perak
Jawa Perak: जावा हमेशा एलीट और क्लासिक लुक्स की मोटरसाइकिल पेश करता है। कंपनी के टू व्हीलर को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि बाइक राइडर की उन पर से नजर ही नहीं हटती। 300 सीसी इंजन सेगमेंट में कंपनी की ऐसी ही एक बाइक है Jawa Perak.

6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है

इस धाकड़ लुक्स वाली मोटरसाइकिल में कंपनी ने 334 cc का पावर इंजन दिया है। यह बाइक सिटी, लॉन्ग रूट और पहाड़ समेत खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। बड़ा इंजन होते हुए भी यह बाइक 30 kmpl की माइलेज देती है। इसमें चालक की सुविधा के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। [caption id="attachment_226477" align="alignnone" ] Jawa Perak[/caption]  

13.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

दिखने में काफी भारी लगने वाली Jawa Perak में कुल 185 kg का वजन है। जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना मुश्किल नहीं है। इसमें 13.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी सीट हाइट 750 mm की है। जिससे इसे कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं।

जावा पेराक एक cruiser bike है

जावा पेराक एक cruiser bike है। यह शुरूआती कीमत 2,49,361 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। इसमें फिलहाल एक वेरिएंट और एक ही कलर ऑप्शन मिलता है। इसमें BS6 इंजन है, जो सभी नियमों को पूरा करते हैं।

मैट ब्लैक-ग्रे पेंट और काले रंग की थीम

यह बाइक 30.2 bhp की पावर देती है और 32.74 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। सेफ्टी के लिए इसके आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम है। Perak की गजब की लुक्स हैं। यह मैट ब्लैक-ग्रे पेंट और काले रंग की थीम के साथ ब्लैक-आउट थीम में आती है।

लंबा व्हीलबेस संकरी जगहों से निकलना आसान बनाता है

इसके डिजाइन की बात करे तो फ्यूल टैंक, साइड पैनल और फेंडर पर गोल्ड पिनस्ट्रिपिंग हैं। मोटरसाइकिल का अन्य सबसे बड़ा आकर्षण टैन-ब्राउन लेदर सीट के साथ फ्लोटिंग सीट डिज़ाइन है। कंपनी इसे typical low-slung profile के तौर पर पेश करती है। जिसमें लंबा व्हीलबेस है जिससे इसे संकरी जगहों से मोड़ना व निकालने में परेशानी नहीं होती।

Royal Enfield Classic 500 को टक्कर देती है

पेराक में एलईडी टेल लैंप को छोड़कर चारों ओर पारंपरिक हलोजन लैंप दिए गए हैं। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ओडोमीटर, छोटी डिजिटल यूनिट है। मोटरसाइकिल आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की सीट के नीचे एक मोनोशॉक सस्पेंशन है। इसमें ड्यूल-चैनल ABS है। बाजार में यह बाइक Royal Enfield Classic 500 को टक्कर देती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.