TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

अभी बुक किया तो iVOOMi Jeet X इलेक्टिक स्कूटर पर मिलेगा 8000 रुपये का डिस्काउंट, जानें फीचर्स

EV Scooters: iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सीधे 8 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ कंपनी ने अपने S 1 मॉडल पर भी 8 हजार रुपये का डिस्काउंट रखा है। iVOOMi Jeet X एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 115 Km तक चलता है। यह स्कूटर 70 Kmph की टॉप […]

ivoomi jeetx
EV Scooters: iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सीधे 8 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ कंपनी ने अपने S 1 मॉडल पर भी 8 हजार रुपये का डिस्काउंट रखा है। iVOOMi Jeet X एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 115 Km तक चलता है। यह स्कूटर 70 Kmph की टॉप स्पीड देता है।

टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स दिए गए हैं

iVOOMi Jeet X में 1.8 kW की मोटर है। इसमें 2 kWh की बैटरी है। यह स्कूटर दो वेरिएंट में मिलता है। स्कूटर में स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट, कीलेस ऑपरेशन और रिवर्स गियर का ऑप्शन मिलता है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स पर सस्पेंशन मिलता है। और पढ़िए – Fusion स्टाइल और 65 kmh की टॉप स्पीड, इस EV Scooter में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स, जानें कीमत 

स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया

स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है। बिना डिस्काउंट के यह स्कूटर मार्केट में शुरूआती कीमत 99,999 एक्स शोरुम में मिलता है। फिलहाल इस राशि पर आठ हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इलेक्ट्रिकली असिस्टिड ब्रेकिंग सिस्टम है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ हेक्सागोनल हेडलाइट, फ्लैट सीट मिलती है। यह स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---