---विज्ञापन---

क्या बंद होने जा रही है ये धांसू कार? कंपनी ने दिया इशारा

Skoda Kushaq Lava Blue Edition: स्कोडा इंडिया ने बिना खबरों में आए अपनी कुशाक एसयूवी (Kushaq SUV) के लावा ब्लू एडिशन (Lava Blue Edition) को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्कोडा कुशाक लावा ब्लू एडिशन भारत में 13 अप्रैल 2023 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 27, 2023 17:43
Share :

Skoda Kushaq Lava Blue Edition: स्कोडा इंडिया ने बिना खबरों में आए अपनी कुशाक एसयूवी (Kushaq SUV) के लावा ब्लू एडिशन (Lava Blue Edition) को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्कोडा कुशाक लावा ब्लू एडिशन भारत में 13 अप्रैल 2023 को 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ। AMT वेरिएंट 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है।

कार का एक्सटीरियर

कुशाक लावा ब्लू एडिशन लावा ब्लू एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध था। अन्य बाहरी बदलावों में स्कोडा लोगो के साथ पोखर लैंप, फ्रंट ग्रिल, दरवाज़े के हैंडल और ट्रंक पर क्रोम फिनिश और बी-पिलर्स पर ‘एडिशन’ बैजिंग शामिल हैं। यह कार 19.2 kmpl की माइलेज देती है। कार में करीब 385 litres का बूट स्पेस है।

1.5-litre का टर्बों पेट्रोल इंजन

Skoda Kushaq में 1.5-litre का टर्बों पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार बाजार में शुरूआती कीमत 11.59 लाख से 19.69 लाख रुपये एक्स शोरुम में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया वर्जन Onyx edition 12.39 लाख ex-showroom प्राइस में लॉन्च किया है।

इसमें 3 ट्रिम Active, Ambition और Style मिलता है। कार में 999 cc से 1498 cc का इंजन मिलता है। जो 113.98 से 147.51 Bhp का पावर मिलता है। 5 सीटर यह कार पांच कलर ऑप्शन Honey Orange, Tornado Red, Candy White, Carbon Steel और Brilliant Silver में आती है।

कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक सिंगल-पैन सनरूफ, एक सबवूफर और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ छह-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाता है।

First published on: Jun 27, 2023 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें