Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

30 दिन में बिकी सिर्फ 11 यूनिट्स, 74% गिरी Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री

Hyundai Ioniq 5 की एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है। इस पर 4 लाख का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस कार की कीमत काफी ज्यादा है जिसकी वजह से ग्राहक इससे काफी दूर हो गये हैं। प्रीमियम कार सेगमेंट में हुंडई की पकड़ आज भी बेहद कमजोर है।

Tata Nexon EV VS Hyundai IONIQ 5
Hyundai ioniq 5 अपने डिजाइन से लेकर बैटरी रेज और फीचर्स के मामले में एक एडवांस्ड इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन ओवर प्राइस के चलते इसकी सेल लगातार गिर रही है। कंपनी इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए हैवी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है लेकिन उसके बाद भी बिक्री में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। पिछले महीने (मई 2025) Ioniq 5 की सिर्फ 11 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की सामान अवधि में यह आंकड़ा 42 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इस बार इसकी 31 यूनिट्स कम बिकी हैं। ऐसे में Ioniq 5 की YoY ग्रोथ में 74% की गिरावट दर्ज हुई जोकि एक बड़ा नुकसान माना जाता है। 4 लाख के डिस्काउंट नहीं मिला फायदा पिछले महीने हुंडई ने Ioniq 5 पर 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया था। यह  सोचकर की बिक्री को बूस्ट मिलेगा। अब हाल ये हो गया है कि डीलर्स के पास पिछले साल का भी पुराना स्टॉक बचा हुआ है और इस साल का स्टॉक भी अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हैवी डिस्काउंट के बाद भी इस कार की बिक्री बढ़ने की जगह कम हो रही है। आखिर खराब बिक्री के पीछे क्या कारण है ? आइये जानते हैं... [caption id="attachment_240791" align="alignnone" ] IONIQ 5[/caption] Ioniq 5 की क्यों गिर रही है बिक्री डिजाइन के मामले में यह इम्प्रेस करती है क्योंकि यह अपने सेगमेंट की अन्य EVs की तुलना में अलग नजर आती है। जब यह रोड पर चलती है तो लोग बार-बार इसे देखते जरूर हैं। इसमें 72.6kWh का बड़ा बैटरी दिया है जो 217bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह 631 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। 21 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। अब रेंज के मामले में भी यह कार बढ़िया है। सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, ABS+EBD, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। [caption id="attachment_148100" align="alignnone" ] Hyundai Ioniq 5 interior[/caption] हुंडई आयनिक 5 की एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है। इस पर 4 लाख का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस कार की कीमत काफी ज्यादा है जिसकी वजह से ग्राहक इससे काफी दूर हो गये हैं। प्रीमियम कार सेगमेंट में हुंडई की पकड़ आज भी बेहद कमजोर है, यही वजह है कि एक शानदार कार होते हुए भी Ioniq 5 की बिक्री उम्मीद से काफी खराब दौर से गुजर रही है।  इस समय Mahindra BE6, Hyundai Creta EV, BYD Atto 3, Tata Nexon EV और Tata Harrier EV जैसे अच्छे ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं और इनकी कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है। यह भी पढ़ें: घिसे हुए ब्रेक पैड देते हैं इशारा, अनदेखा करने पर हो सकते हैं हादसे का शिकार


Topics:

---विज्ञापन---