Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

अब पेट्रोल की चिंता खत्म, घर ले आएं यह E Scooter, 5 रुपये में चलता है 50 Km

E Scooter: बढ़ते पेट्रोल के दाम ने सबकी चिंता बढ़ा रखी है। इस चिंता को कम करने के लिए टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इंडियन मार्केट में सस्ता और चलाने में कम खर्च आने वाले स्कूटर बना रहे हैं। इसी कड़ी में ई स्कूटर है ingo flee. यह E Scooter महज 5 रुपये में 50 किलोमीटर […]

ingo flee
E Scooter: बढ़ते पेट्रोल के दाम ने सबकी चिंता बढ़ा रखी है। इस चिंता को कम करने के लिए टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इंडियन मार्केट में सस्ता और चलाने में कम खर्च आने वाले स्कूटर बना रहे हैं। इसी कड़ी में ई स्कूटर है ingo flee.

यह E Scooter महज 5 रुपये में 50 किलोमीटर तक चलता है

कंपनी का दावा है कि यह E Scooter महज 5 रुपये में 50 किलोमीटर तक चलता है। इसमें 250 W की मोटर लगाई गई है। इसकी बैटरी 1kW/48V की है। इसे फुल चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगता है। इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है। [caption id="attachment_193143" align="alignnone" ] ingo flee[/caption]

सामान ढोने के लिए हैवी ड्यूटी बनाया गया है

इसे खासकर सामान ढोने के लिए हैवी ड्यूटी बनाया गया है। ingo flee एक बार फुल चार्ज होने में 55 Km तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है। इसका फ्रंट सस्पेंशन 43mm टेलिस्कोपिक है जो हादसे से बचाता है।

75 किलो वजन आसानी से ले जा सकता है

यह स्कूटर 65 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है यानि यह भारी सामान आसानी से ले जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर आगे 50 किलो तक अधिकतम और पीछे 25 किलो तक अधिकतम तक वजन ले जाने में सक्षम है। Black InGo Flee Basic बाजार में करीब 59,000 हजार रुपये में उपलब्ध है।


Topics:

---विज्ञापन---