---विज्ञापन---

Car Mileage: अपनी कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीकें, जानें…

Car Mileage: कार रखना आपके लिए शौक भी हो सकता है और जरुरत भी। कार मालिक अपनी कार की सफाई के ध्यान के साथ साथ उसकी मेनटेनेंस का भी ध्यान रखते है, उसी चरण में आज कार मालिकों के लिए ये खबर बेहद खास होने वाली हैं क्योंकि आज की खबर में हम कार की माइलेज […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Apr 26, 2024 22:41
Share :

Car Mileage: कार रखना आपके लिए शौक भी हो सकता है और जरुरत भी। कार मालिक अपनी कार की सफाई के ध्यान के साथ साथ उसकी मेनटेनेंस का भी ध्यान रखते है, उसी चरण में आज कार मालिकों के लिए ये खबर बेहद खास होने वाली हैं क्योंकि आज की खबर में हम कार की माइलेज को बढ़ाने के कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स को बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार के इंजन की माइलेज को बढ़ा सकते है…तो चलिए जानते है क्या हैं वो खास बातें..

1. इंजन ऑयल की जांच

---विज्ञापन---

हर गाड़ी मालिक की ये जिम्मेदारी होती है कि वह नियमित रूप से अपनी कार के इंजन ऑयल की भी जांच करता रहे, कि कहीं इंजन ऑयल खत्म तो नहीं हो गया है। क्योंकि अगर इंजन ऑयल को लेकर जरा सी भी लापरवाही आपके वाहन के इंजन को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं, इसका सीधा असर इंजन और माइलेज पर पड़ता है।

2. ब्रांडेड इंजन ऑयल

---विज्ञापन---

इंजन ऑयल को नियमित समय पर बदलना बहुत जरूरी होता है। वहीं कई लोगों को पैसे बचाने के लिए अपनी कार में सस्ता इंजन ऑयल डालते है, जिसके बाद उनकी गाड़ी या तो ज्यादा गर्म होने लगती है या फिर इंजनआवाज करने लगता है, जिससे माइलेज की कमी हो जाती है। इसलिए इंजन ऑयल लगाते समय ब्रांडेड ऑयल का ही इस्तेमाल करें।

3. समय पर तेल बदलें

सही समय के अंतराल पर अपने वाहन के इंजन ऑयल को बदल लेने की खास जरुरत होती है। और जब भी आप कार की सर्विस के लिए जाएं तो मैकेनिक से इंजन ऑयल की जांच कर इसे जरूर बदलवाएं।

4.over filling से बचें

अगर आप अपने वाहन का इंजन ऑयल खुद बदलते हैं तो ध्यान रखें कि इंजन ऑयल डालते समय ज्यादा न भरें। सिंथेटिक तेल इंजन के लिए कहीं बेहतर है। और ये इंजन की सुरक्षा को निश्चित करता है। इंजन को साफ करने में मदद करके माइलेज में एक नई जान डालता है।

 

(https://www.ebsta.com/)

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 11, 2022 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें