---विज्ञापन---

नए सेफ्टी फीचर्स के साथ इस SUV ने Nexon और Brezza की रफ्तार की कम, कीमत भी बस इतनी सी!

Hyundai Venue: हुंडई ने अपनी धाकड़ कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को अपडेट किया है। इसके बेस वेरिएंट में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है, जिससे यह कार ओर शानदार हो गई है। दक्षिण कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने Venue के बेस मॉडल E में तीन नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं। वहीं, E (O) […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 19, 2023 14:08
Share :
Hyundai Venue

Hyundai Venue: हुंडई ने अपनी धाकड़ कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को अपडेट किया है। इसके बेस वेरिएंट में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है, जिससे यह कार ओर शानदार हो गई है। दक्षिण कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने Venue के बेस मॉडल E में तीन नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं। वहीं, E (O) नाम से एक नया वेरिएंट पेश किया है।

अब बेस वेरिएंट में मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 

नई Hyundai Venue में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) तीन नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक वेन्यू के E वेरिएंट की कीमत 7.76 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है वहीं, वेन्यू ई (ओ) की कीमत 7.71 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

---विज्ञापन---

अलग-अलग वेरिएंट में 998 से 1493 cc तक का इंजन मिलता है

इस नई अपडेटेड Hyundai Venue की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए मॉडल में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट गेज क्लस्टर दिया गया है। इसमें पिछली सीट पर हेडरेस्ट भी दिया गया है। Hyundai Venue के अलग-अलग वेरिएंट में 998 से 1493 cc तक का इंजन मिलता है।

मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट का ऑप्शन 

यह धाकड़ कार 17.5 से 23.4 kmph की अधिकतम माइलेज देती है। पांच सीटर इस कार में मैनुअल, क्लचलेस मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट आता है। कंपनी की यह रियल ड्राइविंग एमिशन BS6 कार है। जानकारी के अनुसार HAC ढलान पर खड़ी कार को स्टार्ट करने पर इसे पीछे लुढ़कने से बचाता है। बाजार में यह कार Mahindra Bolero, KIA Sonet और Maruti Suzuki Brezza को टक्कर देती है।

---विज्ञापन---

क्या है ESC और जानें इसके फायदे

जब आप कार चला रहे होते हैं और उसे अचानक मोड़ देते हैं या अचानक ब्रेक लगते हैं तो ESC कार के अलग-अलग पहियों पर एक सामान ब्रेक न लगाकर, जरुरत के मुताबिक कम ज्यादा ब्रेक लगाकर उसे फिसलने से बचा लेता है। जैसे ही राइडर कार को स्टार्ट कर के कहीं के लिए निकलता है ये फीचर एक्टिव हो जाता है। यह स्पीड सेंसर के जरिये कार की स्पीड और स्टीयरिंग की निगरानी करता है। जब कार कंट्रोल खोने लगती है तो यह उसे कंट्रोल करना स्टार्ट कर देता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 19, 2023 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें