Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

अब उड़ने को हो जाएं तैयार! Hyundai ने बनाई फ्लाइंग कार, स्‍पीड 190 KMPH

Hyundai flying electric taxi details in hindi: हुंडई की यह इलेक्ट्रिक टैक्सी जमीन से 1500 फीट ऊंचाई पर उड़ान भरेगी। यह 193 kmph की स्पीड से चलने में सक्षम है।

Hyundai ने अपनी flying electric taxi शोकेस की
Hyundai flying electric taxi details in hindi: सड़क पर इलेक्ट्रिक कार के बाद अब फ्यूचर Flying Cars का है। इसी कड़ी में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार Supernal S-A2 को शोकेस किया है। फिलहाल टैक्सी में यह कमर्शियल यूज के लिए साल 2028 तक उपलब्ध होगी। कंपनी ने las vegas में अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी को यहां चल रहे इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड फेयर CES 2024 में लोगों के सामने पेश किया है। इस ट्रेड फेयर में अलग-अलग देशों की कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट पेश करती हैं।

Hyundai की इस फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी में हाई पावर के लिए 8 ऑल tilting रोटर्स दिए गए हैं

जानकारी के अनुसार Hyundai की यह फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी है, जो तेज स्पीड में उड़ान भरेगी। कंपनी के अनुसार उसके इस एयरक्राफ्ट में V-trail के साथ 8 ऑल tilting रोटर्स दिए गए हैं, जो इसे 193 kmph की रफ्तार से उड़ने की पावर देते हैं। इसके अलावा यह उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार जमीन से 1500 फीट ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है। एक बार में 40 से 64 km तक जा सकती यह इलेक्ट्रिक कार मीडिया  रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ्लाइंग व्हीकल को इंट्रा सिटी ट्रेवल के लिए यूज किया जा सकता है। यह स्पीड के मुताबिक एक बार में 40 से 64 km तक जा सकती है। इसके अलावा उड़ान भरते हुए इसकी आवाज 65 decibels होगी और लैंडिंग के दौरान यह 45 decibels तक शोर देगी। इसका इंटीरियर पूरी तरह मॉड्यूलर बनाया गया है, जिससे इसे चलाने वाला ऑपरेटर बड़ी आसानी से इसकी बैटरी चेंज कर सकता है। इसमें सेफ्टी के सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसमें हाई कम्फर्ट सीट दी गई हैं। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Hyundai flying electric taxi

पैसेंजरों को मिलेगा अलग अनुभव

कंपनी के अनुसार Hyundai flying electric taxi से सही समय पर मार्केट की जरूरत के अनुसार सही प्रोडक्ट बनाना उसका मकसद है। इसमें पैसेंजर और पायलट की जगह को अलग रंग और मटेरियल से बनाया गया है। यह भविष्य में एविएशन ऑपरेटर्स को भी अट्रैक्ट करेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.