TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Hyundai ने सस्ती की अपनी ये दो धांसू कारें, मौका हाथ से न जाने पाए

Hyundai: Hyundai ने अपनी हैचबैक कार i20 की कीमतों में कटौती की है। Hyundai की कार खरीदने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai i20 हैचबैक के Sportz एडिशन की कीमत में बदलाव किया गया है। दो इंजन ऑप्शन बाजर में उपलब्ध  अपडेट कीमत के अनुसार अब Hyundai i20 Sportz […]

Hyundai i20 Sportz
Hyundai: Hyundai ने अपनी हैचबैक कार i20 की कीमतों में कटौती की है। Hyundai की कार खरीदने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai i20 हैचबैक के Sportz एडिशन की कीमत में बदलाव किया गया है।

दो इंजन ऑप्शन बाजर में उपलब्ध 

अपडेट कीमत के अनुसार अब Hyundai i20 Sportz वेरिएंट अब 3,500 रुपये सस्ता हो गया है। कीमत कम होने के बाद अब i20 Sportz की कीमत 8.05 लाख रुपये और i20 Sportz IVT की कीमत 9.07 लाख रुपये हो गई है। Hyundai i20 में 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। और पढ़िए – Kawasaki ने लॉन्च की ये दो धांसू बाइक, 280 Km/h की है स्पीड, Race देते ही करंट सी दौड़ेगी, जानें कीमत

अब सामान्य मैनुअल AC सिस्टम मिलेगा

जानकारी के मुताबिक Hyundai ने दाम घटाने के बाद अपने इस वेरिएंट में बदलाव कर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर को हटा दिया है। अब इसकी जगह कार में हीटर के साथ एक सामान्य मैनुअल AC का सिस्टम दिया जाएगा। इस स्पोर्ट्स कार में दमदार इंजन है जो 81.8 bhp की पावर और 114.7nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है। टर्बो इंजन 118.4bhp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क देता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics: