TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

2025 में Hyundai का जलवा, हर दिन 550 लोगों ने खरीदी ये SUV, 10 साल बाद भी नंबर-1 

भारतीय बाजार में Hyundai Creta ने इतिहास रच दिया है. साल 2025 में इस SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं, यानी हर दिन औसतन 550 ग्राहक Creta घर ले गए. 10 साल बाद भी मिड-साइज SUV सेगमेंट में इसका दबदबा कायम है.

2025 में Hyundai Creta का जलवा.

Hyundai Creta 2025 sales: भारतीय ऑटो बाजार में 2025 का साल Hyundai Creta के नाम रहा. मिड-साइज SUV सेगमेंट में Creta ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा. Hyundai Motor India Limited के मुताबिक, Creta ने एक ही कैलेंडर ईयर में अब तक की सबसे ज्यादा 2 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. इसका मतलब है कि साल भर में औसतन हर दिन करीब 550 लोगों ने Hyundai Creta को अपना नया सफर साथी चुना.

एक साल में 2 लाख यूनिट्स, बना नया इतिहास

---विज्ञापन---

Hyundai Creta ने 2025 में अपनी अब तक की सबसे बड़ी सालाना बिक्री दर्ज की है. 2 लाख यूनिट्स की यह उपलब्धि न सिर्फ ब्रांड के लिए अहम है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भारतीय ग्राहक इस SUV पर कितना भरोसा करते हैं. मिड-साइज SUV सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद Creta लगातार आगे बनी हुई है.

---विज्ञापन---

मिड-साइज SUV सेगमेंट में 10 साल का दबदबा

2025 Hyundai Creta के लिए इसलिए भी खास रहा, क्योंकि इस ब्रांड ने भारत में अपने 10 साल पूरे किए. 2016 से 2025 के बीच Creta ने 9 प्रतिशत से ज्यादा की CAGR ग्रोथ दर्ज की है. इतने सालों में कई नए मॉडल आए, लेकिन Creta ने अपनी लीडरशिप और पहचान बरकरार रखी. मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta की बाजार हिस्सेदारी 34 प्रतिशत से ज्यादा है. यही वजह है कि यह SUV आज देशभर में एक घरेलू नाम बन चुकी है और अपने सेगमेंट में बाकी सभी मॉडलों से काफी आगे खड़ी है.

Hyundai के CEO ने क्या कहा इस उपलब्धि पर

Hyundai Motor India Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO डेजिग्नेट, तरुण गर्ग ने कहा कि भारत में Creta का सफर बेहद खास रहा है. 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सालाना बिक्री Hyundai के लिए गर्व का पल है. उन्होंने बताया कि 2020 से 2025 के बीच Creta देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है.

Photo-Hyundai

पहली बार SUV खरीदने वालों की संख्या में बड़ा उछाल

Creta की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पहली बार कार खरीदने वालों में इसका क्रेज तेजी से बढ़ा है. जहां 2020 में पहली बार खरीदने वाले ग्राहकों की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत थी, वहीं 2025 में यह बढ़कर 32 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

सनरूफ और डीजल वेरिएंट की जबरदस्त डिमांड

2025 में Hyundai Creta के 70 प्रतिशत से ज्यादा यूनिट्स सनरूफ वाले वेरिएंट्स की रही. इसके अलावा डीजल इंजन की हिस्सेदारी भी मजबूत बनी हुई है, जो कुल बिक्री का करीब 44 प्रतिशत है. यह दिखाता है कि ग्राहकों की पसंद समय के साथ और प्रीमियम होती जा रही है.

कई इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पूरी फैमिली SUV

Hyundai Creta को एक कम्प्लीट पैकेज कहा जा सकता है. इसमें 1.5 लीटर MPi पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल, ऑटोमैटिक, IVT और DCT जैसे कई ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. इसके साथ ही Creta अब इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है.

ICE और EV दोनों में उपलब्ध, भविष्य के लिए तैयार

Hyundai Creta अब ICE और EV दोनों विकल्पों में मौजूद है, जिससे यह हर तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है. परफॉर्मेंस, कंफर्ट, टेक्नोलॉजी और भरोसे का जो संतुलन Creta देती है, वही इसे हर सफर के लिए एक भरोसेमंद SUV बनाता है.

लॉन्च के बाद से ही Hyundai Creta हर साल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV रही है. आज यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि Hyundai के भरोसे, इनोवेशन और कमिटमेंट की पहचान बन चुकी है.

ये भी पढ़ें- टैक्सी चलाने वालों की बल्ले-बल्ले! Hyundai लेकर आई जबरदस्त ऑफर, कम खर्च में ज्यादा कमाई


Topics:

---विज्ञापन---