Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Hyundai ने तोड़ा 33 साल का रिकॉर्ड, सिंतबर में बेच डाली पॉपुलर SUV की 18,861 युनिट्स, जानें कीमत और फीचर्स

हुंडई मोटर इंडिया ने सितंबर 2025 में 70,347 यूनिट्स की बिक्री कर 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस रिकॉर्ड में सबसे बड़ा हादसा कंपनी की एक पॉपुलर SUV का है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Hyundai ने तोड़ा रिकॉर्ड. (Photo- Hyundai)

Hyundai creta: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने सितंबर 2025 में अपनी 33 साल की बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कंपनी की पॉपुलर SUV हुंडई क्रेटा ने इसमें सबसे बड़ा योगदान दिया. अकेले क्रेटा की 18,861 यूनिट्स बिकीं, जो अब तक का इसका सबसे ज्यादा मंथली सेल्स आंकड़ा है. कुल मिलाकर कंपनी ने सितंबर में 70,347 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 10% ज्यादा है.

हुंडई क्रेटा की खासियत

हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में हमेशा से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता आया है. इसका स्टाइलिश लुक, दमदार फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस इसे ग्राहकों की पहली पसंद बनाते हैं. लेवल-2 ADAS समेत इसमें 70 एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित और टेक-फ्रेंडली SUVs में शामिल करते हैं.

---विज्ञापन---

वैरिएंट और डिजाइन

क्रेटा को कंपनी ने 7 वैरिएंट में पेश किया है- E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O). बेस वैरिएंट E का लुक बाकी वेरिएंट जैसा ही है. इसमें फुल ब्लैक ग्रिल, बीच में हुंडई का लोगो और उल्टे L-शेप के LED DRLs दिए गए हैं. हेडलाइट्स में लो बीम के लिए प्रोजेक्टर यूनिट और हाई बीम के लिए रिफ्लेक्टर सेटअप मिलता है.

---विज्ञापन---

Hyundai Creta की नई कीमतें

वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमत
1.5 E11,10,90010,72,589
1.5 EX12,32,20011,89,706
1.5 EX(O)12,97,19012,52,455
1.5 EX(O) IVT14,37,19013,87,627
1.5 S13,53,70013,07,016
1.5 S(O)14,46,90013,98,933
1.5 S(O) IVT15,96,90015,43,760
1.5 SX15,41,40014,94,036
1.5 SX Tech16,09,40015,69,346
1.5 SX Premium16,18,39015,78,026
1.5 SX Tech IVT17,59,40017,14,173
1.5 SX Premium IVT17,68,39017,22,853
1.5 SX(O)17,46,30016,86,077
1.5 SX(O) IVT18,92,30018,27,042
1.5 SX (O) Turbo DCT20,18,90019,49,276
1.5 CRDi E12,68,70012,24,947
1.5 CRDi EX13,91,50013,43,513
1.5 CRDi EX(O)14,56,49014,06,261
1.5 CRDi EX(O) AT15,96,49015,41,433
1.5 CRDi S14,99,99014,48,261
1.5 CRDi S(O)16,05,20015,51,774
1.5 CRDi S(O) AT17,55,20016,96,601
1.5 CRDi SX Tech17,67,70017,22,187
1.5 CRDi SX Premium17,76,69017,30,867
1.5 CRDi SX(O)19,04,70018,39,014
1.5 CRDi SX(O) AT19,99,90019,30,931

Hyundai Creta N लाइन की नई कीमतें

वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमत
N8 1.5 Turbo16,93,30016,34,905
N8 1.5 Turbo DCT18,43,30017,82,628
N10 1.5 Turbo19,53,30019,02,352
N10 1.5 Turbo DCT20,48,90019,94,655

इंटीरियर और आराम

बेस वैरिएंट का डैशबोर्ड लेआउट और स्टीयरिंग व्हील बाकी ट्रिम्स जैसा ही है, हालांकि इसमें ऑडियो कंट्रोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया. कार में फ्रंट और रियर USB पोर्ट्स, मैनुअल AC और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो हुंडई i20 और एक्सटर से लिया गया है.

टेक्नोलॉजी और सेफ्टी

हुंडई ने क्रेटा में कई बेसिक लेकिन जरूरी फीचर्स शामिल किए हैं. इसमें मैनुअल एडजेस्टेबल ORVMs, सभी पावर विंडो, मैन्युअल रूप से डिमेबल IRVMS और फ्लिप कुंजी के साथ सेंट्रल लॉकिंग दी गई है. वहीं, टॉप-स्पेक वैरिएंट में ADAS, प्रीमियम टचस्क्रीन, वॉइस असिस्टेंस और हाई-टेक सेफ्टी सिस्टम्स मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली घर लाएं अपनी पहली कार, यहां हैं 5 लाख से कम के टॉप ऑप्शन्स


Topics:

---विज्ञापन---