Hyundai की कारों पर 48,000 रुपये बचाने का मौका
स्टॉक क्लियर करने और बिक्री को बढ़ाने के लिए के इस महीने हुंडई अपनी कारों पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस महीने Venue पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जबकि Exter पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। एक्स्ट्रर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा Grand i10 NIOS पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार की कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होती है। कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है।Skoda ने दिया 2.50 लाख का डिस्काउंट
आगर आप स्कोडा Kushaq और Slavia खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इन दोनों कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए Kushaq पर पूरे 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। इस गाड़ी की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये तक जाती है। इतना ही नहीं कंपनी की सेडान कार Slavia पर भी 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन दोनों कारों पर मिलने वाले इन डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए आपको स्कोडा डीलरशिप से संपर्क करना होगा। एसयूवी सेगमेंट में कुशाक एक शानदार गाड़ी है जो हुंडई क्रेटा से लेकर मारुति ग्रैंड विटारा को कड़ी टक्कर देती है। आइये जानते हैं इंजन से लेकर इसके फीचर्स के बारे में…| मॉडल | डिस्काउंट |
| Skoda Slavia | 1.50 लाख का डिस्काउंट + 3 साल स्कोडा मेंटेनेंस पैक |
| Skoda Kushaq | 2.5लाख का डिस्काउंट + 3 साल स्कोडा मेंटेनेंस पैक+ 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी |