---विज्ञापन---

Husqvarna Vitpilen 250: केफे रेसर बाइक, स्पोर्ट्स और राउंड हेडलैंप से मिलती है अलग लुक, जानें कीमत

Husqvarna Vitpilen 250: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में रेट्रो लुक बाइक की इन दिनों हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट की एक दमदार बाइक है Husqvarna Vitpilen 250. इसमें 248.76 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। जिससे सड़क पर यह हाई परफॉमेंस देती है। बड़ा इंजन होने के बावजूद यह बाइक 30 kmpl की हाई माइलेज […]

Edited By : Amit Kasana | May 9, 2023 07:00
Share :
Husqvarna Vitpilen 250, bikes under 2 lakhs, retro bikes
Husqvarna Vitpilen 250

Husqvarna Vitpilen 250: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में रेट्रो लुक बाइक की इन दिनों हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट की एक दमदार बाइक है Husqvarna Vitpilen 250. इसमें 248.76 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। जिससे सड़क पर यह हाई परफॉमेंस देती है। बड़ा इंजन होने के बावजूद यह बाइक 30 kmpl की हाई माइलेज देती है।

9.5 लीटर का फ्यूल टैंक

हस्कवर्ना विटपिलेन 250 का कुल वजन 161 kg है जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। वहीं, इसमें 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी सीट हाइट 835 mm है। जिससे इसे कम हाइट वाले लोग भी बेहद आसानी से चला सकते हैं।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

30.84 bhp की हाई पावर

Husqvarna Vitpilen 250 केफे रेसर बाइक है। यह बाइक 2,68,047 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है। इसमें फिलहाल 1 वेरिएंट और एक कलर ऑप्शन मिलता है। बाइक का BS6 जानदार इंजन 30.84 bhp की पावर क्षमता रखता है। यह बाइक 24 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन

Vitpilen 250 में एंटी लॉकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें गोल हेडलैम्प दिया गया है। इसमें सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉम्पैक्ट एलईडी टेल लैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार और फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन स्टील ट्रेलिस फ्रेम के साथ मिलता है।

फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक

इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन है। सेफ्टी के लिए 320 मिमी डिस्क ब्रेक अपफ्रंट और एक 230 मिमी डिस्क ब्रेक रियर में मिलता है। बाइक का मार्केट में KTM 250 Duke, Suzuki Gixxer 250 और Yamaha FZ25 से मुकाबला है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 09, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें