---विज्ञापन---

मिनटों में बढ़ जाएगा बाइक का माइलेज, बस अपना लें ये 5 आसान टिप्स

How to Improve Bike Mileage: बढ़ते पेट्रोल के दाम सबका बजट बिगाड़ रहे हैं। ऐसे में हमें डेली ऑफिस या अन्य काम के लिए ऐसा टू व्हीलर चाहिए जो हाई माइलेज दे। अगर हम कुछ टिप्स अपनाएं तो हमारा पुराना स्कूटर या बाइक भी नए की तरह माइलेज दे सकती है। आइए जानते हैं कुछ […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 28, 2023 22:34
Share :
How to Improve Bike Mileage
How to Improve Bike Mileage

How to Improve Bike Mileage: बढ़ते पेट्रोल के दाम सबका बजट बिगाड़ रहे हैं। ऐसे में हमें डेली ऑफिस या अन्य काम के लिए ऐसा टू व्हीलर चाहिए जो हाई माइलेज दे। अगर हम कुछ टिप्स अपनाएं तो हमारा पुराना स्कूटर या बाइक भी नए की तरह माइलेज दे सकती है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिससे बाइक की माइलेज बढ़ाने में मदद मिलेगी।

टायर में हवा का प्रेशर

टायर में हवा का प्रेशर सही होना चाहिए। कम हवा होने से इंजन पर दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज कम होती है। इसके अलावा अधिक घिसे हुए टायर होने पर भी इंजन पर दबाव पड़ता है। जानकारी के अनुसार अगले टायर में हवा 22 PSI से 29 PSI और पिछले टायर में 30 PSI से लेकर 35 PSI तक होती है।

---विज्ञापन---
How to Improve Bike Mileage

How to Improve Bike Mileage

ऑयलिंग का ध्यान रखें

अपने टू व्हीलर को साफ रखें। इसके चेन, इंजन समेत अन्य पार्ट्स में ऑयल को पूरा रखें। डिस्क ब्रेक का लुब्रिकेट कम न होने दे। इंजन में फ्रिक्शन बनी रहनी चाहिए नहीं तो इंजन अधिक पेट्रोल की खपत करता है। इंजन ऑयल को नियमित बदलवाना चाहिए।

समय पर सर्विस करवाएं

टू व्हीलर की समय से सर्विस करवानी चाहिए। जिसमें एयर फिल्टर, इंजन ऑयल स्पार्क प्लग को जांच करें। इंजन ऑयल अधिक पुराना या गंदा होने से यह इंजन के पार्ट्स को नुकसान पहुंचाने लगाता है। इसका असर माइलेज पर पड़ता है।

---विज्ञापन---
How to Improve Bike Mileage

How to Improve Bike Mileage

दो से अधिक सवारी न लेकर चलें

टू व्हीलर पर दो सवारी से अधिक बैठाकर नहीं चलानी चाहिए। अतिरिक्त भार देने पर इंजन और सस्पेंशन पर दबाव बनता है। अधिक भार देने से तेल की खपता बढ़ती है और बाइक के पार्ट्स खराब होने का खतरा बनता है।

जल्दी-जल्दी गियर न बदलें

बाइक तय स्पीड के अनुसार चलाएं। तेज गति में बार-बार ब्रेक लगाने, तेज गति में बार-बार गियर बदलने से बाइक पर अतिरिक्त दबाव बनता है, जिससे इसका सीधे तौर पर असर माइलेज पर पड़ता है। क्लिच को दबाकर बाइक नहीं चलानी चाहिए।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 28, 2023 10:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें