---विज्ञापन---

55 की माइलेज, 80406 कीमत, स्टाइलिश Honda बाइक

Honda Shine में 10.5 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक में कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम का अतिरिक्त सेफ्टी फीचर दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Oct 19, 2023 08:00
Share :
Honda Shine
Honda Shine

Honda Shine: यंगस्टर्स को हाई स्पीड स्टाइलिश बाइक पसंद है। इसी कड़ी में होंडा की एक धाकड़ बाइक है Shine. यह बाइक 103 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस न्यू जेनरेशन बाइक में 125 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। बाइक में 2 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर टायरों में ड्रम ब्रेक मिलता है।

51 kmpl की माइलेज

बाइक का कुल वजन 113 kg का है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। यह बाइक 10.59 bhp की पावर देती है। इस डैशिंग बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह जबरदस्त बाइक 51 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 10.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम का अतिरिक्त सेफ्टी फीचर दिया गया है।

---विज्ञापन---
Honda Shine

Honda Shine

 

बाइक पर 3D emblem

Honda Shine में शुरुआती कीमत 80406 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलता है। बाइक का टॉप मॉडल 84406 हजार एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है। बाइक में कंपनी का 3D emblem दिया हुआ है। इसमें 11 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। बाइक का कुल वजन 113 kg का है। यह बाइक 10.5 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक का बाजार में Bajaj Pulsar 125 से मुकाबला है।

---विज्ञापन---

बाइक में 6 वेरिएंट और 8 कलर

Bajaj Pulsar 125 की बात करें तो यह बाइक 6 वेरिएंट और 8 कलर में मिलती है। यह शुरुआती कीमत 82712 हजार रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक का 124.4cc धांसू इंजन 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क देता है। इसमें आगे डिस्क ब्रेक और पिछले टायर पर ड्रम ब्रेक मिलता है। बाइक में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। Bajaj Pulsar 125 में हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक और इंजन काउल पर ग्राफिक्स मिलता है। इस डैशिंग बाइक में रियर पैनल और अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह हाई स्पीड डैशिंग बाइक है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 19, 2023 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें