---विज्ञापन---

Honda Shine 100 लॉन्च; यूपी, बिहार और राजस्थान में इस स्पेशल कीमत पर घर ले जाएं

Honda Shine 100: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नई शाइन 100 के लिए क्षेत्रीय लॉन्च शुरू कर दिया है। 2023 की होंडा शाइन 100 को उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में विशेष शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस एंट्री-लेवल 100cc कम्यूटर मोटरसाइकिल की कीमत इन राज्यों में 62,900 रुपये एक्स-शोरूम होगी, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 17, 2023 17:58
Share :
Honda Shine 125 price, Honda Shine 125 mileage, auto news, bikes under 80000
फाइल फोटो

Honda Shine 100: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नई शाइन 100 के लिए क्षेत्रीय लॉन्च शुरू कर दिया है। 2023 की होंडा शाइन 100 को उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में विशेष शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस एंट्री-लेवल 100cc कम्यूटर मोटरसाइकिल की कीमत इन राज्यों में 62,900 रुपये एक्स-शोरूम होगी, जबकि राष्ट्रीय लॉन्च कीमत 64,900 रुपये, एक्स-शोरूम है।

Honda Shine 100: इंजन और माइलेज

नई होंडा शाइन 100 में 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 7.28 bhp और 8.05 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। जबकि होंडा ने अभी तक अपने माइलेज का खुलासा नहीं किया है, कंपनी का दावा है कि शाइन 100 श्रेणी में अग्रणी ईंधन दक्षता प्रदान करेगी।

---विज्ञापन---

होंडा की नई शाइन 100 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

इंडियन टू व्हीलर मार्केट में 100 cc की बाइक हमेशा से हाई डिमांड में रही हैं। Honda Shine 100 इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक हैं। Honda Shine 100 5 कलर ऑप्शन Black with Red Stripes, Black With Green, Black with Blue Stripes, Black With Green और Black With Gold में मिल रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 17, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें