---विज्ञापन---

ऑटो

Honda NWX 125: एक्टिवा के बाद अब होंडा का नया स्कूटर होगा लॉन्च! TVS NTorq से होगा मुकाबला

होंडा भारत में अपना नया 125cc स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, नया स्कूटर हाल ही में टेस्टिंग के दौरा देखा गया है। भारत में इसका सीधा मुकाबला TVS NTorq से होगा। आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास इसमें देखने को मिलेगा...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 18, 2025 11:15

Honda NWX 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अब अपना 125 स्कूटर लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर का मुकाबला TVS NTorq से होगा। कंपनी इस नए स्कूटर के जरिये यूथ को टारगेट करेगी। नये Honda NWX 125 में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें छोटे स्टोरेज और एक हुक भी मिलेगा, जहां आप अपने बैग को टांक सकते हैं। इसमें 15W का चार्जिंग पॉइंट दिया है, जिसमें आप अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर को डेली के लिए बनाया गया है। इसकी लम्बी सीट राइडर्स के लिए बेहतर साबित हो सकती है।

इंजन और पावर

---विज्ञापन---

Honda NWX में 124cc का एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो 9.5PS की पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन eSP टेक्नोलॉजी से लैस है जिसकी मदद से फ्यूल की बचत होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंजन की मदद से स्कूटर की माइलेज 54 kmpl तक आ सकती है। इस स्कूटर की परफॉरमेंस हर मौसम में बढ़िया मिलेगी। इसमें लो हाईट सीट मिलेगी जिसकी मदद से एवरेज हाईट के लोग भी इस स्कूटर पर आसानी से बैठ सकेंगे। वैसे ज्यादातर स्कूटरों में सीट हाईट कम ही मिलती है। सोर्स के मुताबिक भारत में इस साल यह स्कूटर लॉन्च किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

TVS NTorq से होगा मुकाबला

नये Honda NWX 125 का सीधा मुकाबला TVS NTorq से होगा, जो एक स्पोर्टी और स्टाइलिश स्कूटर है। इस स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 9.25bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph है। 0-60 kmph की स्पीड  यह स्कूटर सिर्फ 9.1 सेकंड में पकड़ लेता है। यह इंजन यह हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। माइलेज की बात करें एक लीटर पेट्रोल में यह स्कूटर 55-58kmpl की माइलेज ऑफर करता है।

इसमें 12 इंच के टायर्स लगे हैं जो रोड पर बेहतर ग्रिप करेंगे। नये मॉडल में भी यही टायर्स मिल सकते हैं। TVS NTorq के अलावा इस स्कूटर का मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 से होगा …. अब देखना होगा  होंडा का नया स्कूटर क्या एक्टिवा की तरह अपनी जगह बाजार में पकड़ मजबूत कर पायेगा…

यह भी पढ़ें: FASTag क्या है और ये कैसे काम करता है? जानें फास्टैग के नए नियम

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 18, 2025 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें