Honda ने तैयार की अपनी नई mid-size SUV, डीलरशिप पर चुपके से pre-booking भी शुरू, जानें फुल डिटेल
honda new suv
Honda Cars: होंडा अपनी दमदार कार व पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है। अब जब इंडियन मार्केट में SUV कारों का जोर है तो कंपनी ने भी अपनी नई mid-size SUV तैयार कर ली है। इतना ही नहीं डीलरशिप पर तो इस कार की unofficial pre-booking भी शुरू हो गई है।
और पढ़िए –वजन में हल्की और रफ्तार में तेज, Rotwild ने पेश की अपनी नई E Bike R.X275
Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देगी
हाल ही में सोशल मीडिया पर होंडा की इस कार की कुछ फोटो लीक हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार सीधे तौर पर Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देगी। हालांकि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
[caption id="attachment_195862" align="alignnone" ] honda new car[/caption]
धाकड़ लुक्स और दमदार है इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार अगले कुछ माह में लॉन्च होने वाली है। इस कार में Bs 6 इंजन होगा। इसका बोनट थोड़ा आगे से ऊंचा और उठा हुआ होगा। इसमें horizontal LED DRL दिए गए हैं। door-mounted ORVMs के साथ यह एसयूवी धाकड़ लुक्स देती है।
कार में 1.5 L का पेट्रोल इंजन मिलेगा
कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, स्पॉइलर, रियर वाइपर, रियर डिफॉगर लग्जरी कार का अहसास देता है। कार में ADAS सिस्टम दिया गया है। अनुमान है कि यह कार शुरूआती कीमत 11 लाख से 17 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार लगभग 16 kmpl की माइलेज देगी। कार में 1.5 L का पेट्रोल इंजन मिलेगा।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.