---विज्ञापन---

Honda Dio Sports Limited Edition: लॉन्च हुआ होंडा का ये धांसू और सस्ता स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत

Honda Dio Sports Limited Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने Dio Sports के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। होंडा का ये दमदार स्कूटर कई शानदार फीचर्स के साथ बेहद ही किफायती है, तो आइये जानते हैं इसमें क्या है खास… Honda Dio Sports Limited Edition: Colour and Price---विज्ञापन--- नई होंडा डियो स्पोर्ट्स 2 […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 4, 2022 07:53
Share :

Honda Dio Sports Limited Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने Dio Sports के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। होंडा का ये दमदार स्कूटर कई शानदार फीचर्स के साथ बेहद ही किफायती है, तो आइये जानते हैं इसमें क्या है खास…

Honda Dio Sports Limited Edition: Colour and Price

---विज्ञापन---

नई होंडा डियो स्पोर्ट्स 2 कलर ऑप्शन स्पोर्ट्स रेड विद ब्लैक और स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक विद ब्लैक में बाजारों में उपलब्ध होगी। इस स्कूटर को 2 वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया गया है और इनकी कीमत लगभग 68,317 रुपये और 73,317 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बजट ग्राहकों के लिए इस नए लिमिटिड एडिशन डियो स्पोर्ट्स स्कूटर को पेश किया है। ग्राहक अपने नजदीकी रेड विंग डीलरशिप पर से इस नए वेरिएंट को खरीद सकते है या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप इसे बुक कर सकते है।

Honda Dio Sports Limited Edition: Features

---विज्ञापन---

नए ग्राफिक्स और एक स्पोर्टी रेड रियर सस्पेंशन के साथ ये नया होंडा डियो स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन आया है। इसमें डीलक्स वेरिएंट स्पोर्टी अलॉय भी शामिल है। लिमिटेड एडिशन डियो स्पोर्ट्स 110cc, PGM-FI इंजन के साथ Enhanced Smart Power से चलता है और यह इंजन 8,000rpm पर 7.65bhp और 4,750rpm पर 9Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो साइड स्टैंड इंडिकेटर, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, पासिंग स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच और कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम, बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए 3-स्टेप इको इंडिकेटर और 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन भी शामिल है। यह स्कूटर फ्रंट पैकेट के साथ आया है, जो आसानी से सुलभ स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है।

गौरतलब है कि होंडा की मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पोन्स मिला है और वहीं जुलाई 2022 में कंपनी ने अच्छी बिक्री दर्ज की है।

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 04, 2022 07:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें