TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

61 kmpl की माइलेज, डैशिंग लुक्स, Honda बाइक के दीवाने हैं यंगस्टर्स

Honda CD 110 Dream में सिंपल हैंडलबार, स्पीडोमीटर दिया गया है। इसमें राइडर की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कंबाइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Honda CD 110 Dream
Honda CD 110 Dream: यंगस्टर्स को बाइक में स्टाइलिश लुक पसंद हैं। 100 सीसी बाइक इंडियन टू व्हीलर मार्केट में अधिक डिमांड पर रहती हैं। 100 सीसी की बाइक सड़क पर हाई माइलेज देने के लिए जानी जाती है। इसी सेगमेंट की होंडा की एक जबरदस्त बाइक है Honda CD 110 Dream. इस बाइक में 61 kmpl की माइलेज मिलती है।

18-इंच के बड़े अलॉय

इस बाइक में 18-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिससे इसका लुक अट्रैक्टिव लगता है। इस दमदार बाइक में 4 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है, जो इसे हाइ स्पीड प्रदान करता है। इस बाइक में 86 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक में 8.67 bhp की पावर मिलती है।   [caption id="attachment_396500" align="alignnone" ] Honda CD 110 Dream[/caption]

9.30 Nm का पीक टॉर्क

Honda CD 110 Dream शुरुआती कीमत 73421 हजार रुपये आती है। इस जानदार बाइक में 9.30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। होंडा इस बाइक में 109.51 cc का जानदार इंजन मिलता है। बाइक में 790 mm की सीट हाइट दी गई है, जिससे इसे चलाने में परेशानी नहीं होती।

फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक

बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Honda CD 110 Dream में फिलहाल एक वेरिएंट ऑफर किया जाता है। बाइक में 9.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे लॉन्ग रूट पर जल्दी पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं होती है।

सिंपल हैंडलबार और स्पीडोमीटर

बाइक में सिंपल हैंडलबार, स्पीडोमीटर दिया गया है। इसमें राइडर की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कंबाइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जिससे दोनों टायरों को कंट्रोल करने में आसानी होती है। यह सिस्टम सेंसर से चलता है। अचानक ब्रेक लगाने, किसी कारण से टायर के फिसलने और टर्न लेने हुए यह सिस्टम दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है।

8.7 Nm का टॉर्क मिलता

बाइक का बाजार में पहले से मौजूद Hero Passion Plus, TVS Sport और Bajaj CT 110X से मुकाबला है। TVS Sport की बात करें तो इसमें 3 वेरिएंट सात कलर ऑप्शन मिलता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 61602 हजार रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक में 109.7cc का दमदार इंजन मिलता है। बाइक में 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.