TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Royal Enfield को टक्कर देगी होंडा की नई धांसू बाइक, लुक कर देगा फिदा

2023 Honda CB350: होंडा ने अपनी नई बाइक Honda CB350 को पेश कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

Honda CB350
2023 Honda CB350: होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई बाइक पेश की है, जिसका लुक बेहद ही शानदार है। कंपनी ने जो नई बाइक पेश की है वह 2023 Honda CB350 है। इसकी शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।  इस नई बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग और डिलीवरी भी जल्द शुरू होगी। दो वेरिएंट में आता है 2023 Honda CB350 होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2023 होंडा CB350 को दो वेरिएंट्स - DLX और DLX PRO में पेश किया है। जिनकी कीमतें क्रमशः 1,99,900 रुपये और 2,17,800 रुपये  (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हैं। बाइक को प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटालिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन में पेश किया गया है।

क्या है खासियत?

अपडेटेड होंडा CB350 एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (गोल एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप), मेटल फेंडर, फ्रंट फोर्क्स और स्प्लिट सीटों के लिए मेटालिक कवर के साथ आता है। इसमें होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच और एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल के साथ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी फीचर्स भी हैं।

इंजन

इस बाइक में 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, PGM-FI इंजन है, जो 21.1PS की अधिकतम पावर और 29.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। ये भी पढ़ेंः Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार, महज 18 मिनट में होगी चार्ज 2023 होंडा CB350 की टेक्नोलॉजी फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज रियर सस्पेंशन के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क है, जबकि डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है।

बाइक पर 10 वर्ष की वारंटी

खास बात ये है कि कंपनी नई 2023 होंडा CB350 मोटरसाइकिल पर एक विशेष 10-वर्षीय वारंटी पैकेज (3-वर्ष स्टैंडर्ड + 7-वर्ष ऑप्शनल) की पेशकश कर रही है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगा टक्कर

2023 होंडा CB350 मार्केट में पहले से मौजूद लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) को टक्कर देगा। हालांकि, देखना होगा कि लोग होंडा के इस बाइक को कितना पसंद करते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.