TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Honda Activa Premium Edition: नए अवतार में जल्द होगा लॉन्च Activa का प्रीमियम एडिशन, जानें फीचर्स

Honda Activa Premium Edition: होंडा कंपनी ने हाल ही में अपना Activa का Premium Edition पेश किया है। अभी तक ये अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी का आगामी स्कूटर Honda Activa 7G हो सकता है, पर कंपनी ने अपने टीजर को जारी करके यह बात साफ कर दी कि आने वाला ये नया […]

Honda Activa Premium Edition: होंडा कंपनी ने हाल ही में अपना Activa का Premium Edition पेश किया है। अभी तक ये अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी का आगामी स्कूटर Honda Activa 7G हो सकता है, पर कंपनी ने अपने टीजर को जारी करके यह बात साफ कर दी कि आने वाला ये नया स्कूटर एक्टिवा रेंज का एक प्रीमियम वर्जन होगा । अब कंपनी इसको जल्द ही बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है, हालांकि इसके लॉन्च की कोई आधिकारिक तारीख कंपनी ने नहीं दी है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस मॉडल की सेल शुरू की जा सकती है।   और पढ़िएHero Electric Atria LX: सिर्फ 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स   आने वाला यह प्रीमियम स्कूटर कई नए फीचर्स के साथ बाजार में एंट्री करेगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई कॉस्मेटिक सुधार किए गए हैं। इस मॉडल को ग्लॉस मेटालिक नेवी ब्लू रंग से पेंट किया गया है और इसके पैनल पर गोल्डन व्हील और 3 डी गोल्ड लेटरिंग है। इसमें आगे की तरफ गोल्डन एक्सेंट दिया गया है, जो इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ा देते हैं। होंडा एक्टिवा का प्रीमियम एडिशन मैचिंग फ्लोरबोर्ड पैनल के साथ नई पॉलिश्ड ब्राउन सीट के साथ बाजार मे उपलब्ध होगा। नया होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन 109.5cc फ्यूल इंजेक्टेड मोटर से लैस होगा, जो कि 7,500rpm पर 7.96bhp और 8,000rpm पर 7.79bhp के लिए बहुत अच्छा है। इसकी अन्य फीचर्स में 'साइलेंट स्टार्ट' सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, पास लाइट स्विच, 12-इंच फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन यूनिट भी शामिल है।   और पढ़िएBest Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है, तो यहां जानें ये 3 बेस्ट ऑप्शन्स   आपको बता दें कि Honda Activa 6G वर्तमान में भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है और हर महीने औसतन 1.5 लाख से अधिक स्कूटर बेच दिए जाते हैं। HMSI ने जून 2022 में 1.84 लाख Activa 6G स्कूटर को बेचा है। Honda Activa 6G की बात करें तो, इस एक्टिवा स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप भी शामिल है।   और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.