---विज्ञापन---

ऑटो

औंधे मुंह गिरी Activa, Jupiter और Access की बिक्री, होंडा को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

Scooters Sales Declined: स्कूटर सेगमेंट के लिए पिछला महीना अच्छा साबित नहीं हुआ। बिक्री के मामले में एक्टिवा, जुपिटर और एक्सेस 125 नें बेहद निराश किया है...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jan 29, 2025 17:50

Top 3 Scooters Sale Declined: देश में स्कूटर सेगमेंट अब काफी बड़ा हो चुका है। फैमिली के साथ यूथ को स्कूटर चलाना काफी पसंद आने लगा है। वैसे साल के आखिरी महीने में कंपनियों को बेहतर बिक्री की उम्मीद होती है, लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया। पिछले साल नवंबर में स्कूटरों की बिक्री अच्छी रही, लेकिन बीते महीने स्कूटरों की बिक्री ने दम तोड़ दिया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान होंडा को हुआ है। आइये जानते हैं Activa, Jupiter और Access 125 ने बिक्री के मामले में कैसा प्रदर्शन किया…

होंडा एक्टिवा की पिछले महीने (December 2024) 1,20,981 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि नवंबर 2024 में कंपनी ने इस स्कूटर की 2,06,844 यूनिट्स की बिक्री की थी, ऐसे में इस बार एक्टिवा की 85,863 यूनिट्स कम बिकी। जिसके कारण कंपनी को MoM सेल में 41.51 % का नुकसान उठाना पड़ा। अब इतनी बड़ी गिरावट के पीछे क्या कारण है? फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।

---विज्ञापन---

खराब बिक्री में TVS Jupiter भी शामिल है। जुपिटर की पिछले महीने (December 2024) 88,668 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि नवंबर 2024 में कंपनी ने इस स्कूटर की 99,710 यूनिट्स की बिक्री की थी। ऐसे में इस बार जुपिटर की 11,042 यूनिट्स कम बिकी, जिसकी वजह से कंपनी को MoM सेल में 11.07 % का नुकसान उठाना पड़ा।

---विज्ञापन---

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर की पिछले महीने (December 2024) 52,180 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि नवंबर 2024 में कंपनी ने इस स्कूटर की 54,118 यूनिट्स की बिक्री की थी, ऐसे में इस बार एक्सेस 125 की 1938 यूनिट्स कम बिकी जिसके चलते कंपनी को MoM सेल में 3.58 % का नुकसान उठाना पड़ा।

नया होंडा एक्टिवा हुआ लॉन्च

हाल ही में होंडा ने नया अपडेटेड एक्टिवा स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी को उम्मीद है नया स्कूटर बिक्री को बूस्ट करने में मदद करेगा। नए होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की एक्स-शोरूम कीमत 80,950 रुपये से शुरू होती है। इस स्कूटर में 109.51cc का सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन लगा है जो अब OBD2B compliant है, इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है। यह स्कूटर भारत के सभी HMSI डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।

 यह भी पढ़ें: ऑफिस जाने के लिए ये हैं दो सबसे सस्ती 125cc बाइक्स, पावर के साथ मिलेगी बढ़िया माइलेज

First published on: Jan 29, 2025 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें