LED लाइटिंग, double disc ब्रेक, Hero की यह बाइक देती है 55.47 kmpl की माइलेज, जानें कीमत
फाइल फोटो
Hero Bikes: हीराे अपने टू व्हीलर सेगमेंट में स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के लिए जाना जाता है। कंपनी की 163 cc सेगमेंट में एक धाकड़ बाइक है Hero Xtreme 160R. यह बाइक 55.47 kmpl की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दी गई हैं।
सिटी और ऑफरोडिंग दोनों के लिए बेस्ट
बाइक का धाकड़ इंजन 15.2 PS की पावर जेनरेट करता है। बाइक में 14 Nm का पीक टॉर्क बनता है जो इसे पहाड़ों और खराब रास्तों में चलने के लिए मजबूती देते हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। Hero Xtreme 160R शुरूआती कीमत 1,18,616 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।
और पढ़िए – 1 मई से बढ़ेगी Tata की कारों की कीमत, जानें वजह और कितने बढ़ेंगे दाम
[caption id="attachment_205687" align="alignnone" ] hero xtreme 160r[/caption]
17-inch के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं
इसमें चार कलर ऑप्शन Pearl Silver White, Vibrant Blue, Sports Red और Matte Black मिलते हैं। Hero Xtreme 160R में सभी-LED लाइट दी गई हैं। इसमें साइड-स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। इसमें 17-inch के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। बाजार में यह बाइक Bajaj Pulsar N160, TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer और Yamaha FZ-S Fi को टक्कर देती है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.