---विज्ञापन---

Hero XPulse 200T: नए अवतार में जल्द लॉन्च होगी ये धांसू बाइक, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Hero XPulse 200T: हीरो मोटोकॉर्प अपनी अपडेटेड हीरो XPulse 200T को जल्द ही लॉन्च करने वाली है, इस नई बाइक को विज्ञापन की शूटिंग के दौरान देखा गया है और इसकी फोटो ऑनलाइन देखी गई है, जिसमें इसकी शानदार फ्रंट लुक को भी इसमें साफ देखा जा सकता है, आइए बताते है आपको इस बाइक […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Jul 28, 2022 12:01
Share :

Hero XPulse 200T: हीरो मोटोकॉर्प अपनी अपडेटेड हीरो XPulse 200T को जल्द ही लॉन्च करने वाली है, इस नई बाइक को विज्ञापन की शूटिंग के दौरान देखा गया है और इसकी फोटो ऑनलाइन देखी गई है, जिसमें इसकी शानदार फ्रंट लुक को भी इसमें साफ देखा जा सकता है, आइए बताते है आपको इस बाइक के बारे में…

Hero XPulse 200T:Specifications

अपडेटेड हीरो एक्सपल्स 200T के इंजन की बात करें तो इसकी इंजन 14-वाल्व के साथ 99.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर होगा। जो एक्सपल्स 200 4वी के साथ दिया गया है। Hero XPulse 200T का ये इंजन 8500 आरपीएम पर 18.8 बीएचपी और 6500 आरपीएम के साथ है जो 17.35 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। मिली जानकारी के मुताबिक इसके गियरिंग में बड़े बदलाव हो सकते है, अगर इसके मौजूदा मॉडल की बात करें तो दिल्ली में अभी इसकी एक्सशोरूम कीमत लगभग 1.24 लाख रुपये है।

---विज्ञापन---

आप अगर इस विज्ञापन वाली फोटो पर गौर करें तो बाइक का हेडलैंप अब दूसरी जगह पर दिखाई दिया है जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ नीचे लगाए गए हैं। ये हेडलैंप बॉडी कलर के वायजर से ठीक नीचे लगाया गया है। इसके अलावा बाइक के अगले फोर्क्स में गेटर्स दिए गए हैं, वहीं इसके निचले हिस्से को मौजूदा मॉडल में मिले सिल्वर फिनिश के मुकाबले गहरा रंग दिया गया है। बाइक के अलॉय व्हील्स की बात करें तो ये स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही दिए गए हैं। इस नई मोटरसाइकिल को एडवेंचर के अलावा रोड पर चलाने के हिसाब से बनाया गया है।

अभी Hero XPulse 200T बाइक के नए मॉडल की लॉन्च डेट और अपडेटेड बाइक की कीमत का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही इसकी जानकारी दे सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Jul 28, 2022 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें