---विज्ञापन---

ऑटो

आ रहा है हीरो का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, Honda QC1 से होगा मुकाबला

हीरो मोटोकॉर्प अब अपना नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है। टेस्टिंग के दौरान यह स्कूटर देखा गया है। होंडा के नए e एक्टिवा से इसका मुकाबला होगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 26, 2025 16:22

हीरो मोटोकॉर्प अपने Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के तहत अब एक और नया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।  Vida Z के नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश किया जाएगा। हाल ही में यह स्कूटर टेस्टिंग के दौरान नजर आया है। बजट सेगमेंट में इस स्कूटर को इसलिए भी उतारने की योजना है ताकि बिक्री में इजाफा हो और इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत हो। इस समय बजाज चेतक,ओला इलेक्ट्रिक और TVS ने भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश किये हैं। हाल ही में अल्ट्रावॉयलेट ने भी टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करके EV सेगमेंट में धमाका कर दिया है।

क्या खास होगा Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में ?

फिलहाल इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स तो नहीं मिली है, लेकिन सोर्स के मुताबिक इसमें  LED हेडलैंप, LED टेल लैंप सिग्नेचर और स्लीक LED टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिल सकते हैं। इसका डिजाइन स्लीक हो सकता है। डुअल-स्पोक एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल मिलान में यूरोपीय बाजार के लिए EICMA 2024 में पेश किया गया था। उम्मीद है कि इसमें बेस लाइट वैरिएंट के समान बैटरी पैक होगा इसकें 2.2 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जो 94Km कीरेंज ऑफ़र कर सकता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 80-90 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।

---विज्ञापन---

Honda QC1 से होगा मुकाबला

नए Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा का QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम की कीमत 90,000 रुपये से शुरू होती है। इसे 5 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें 1.5 kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक मिलता है और सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसे 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं, जबकि फुल चार्ज होने में 6 घंटे 50 मिनट लगते हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 50 kmph है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.0-इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया है और साथ ही यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। सामान रखने के लिए इसमें  26-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक बाइक चलाते समय ना करें ये गलतियां, वरना होगा बड़ा नुकसान!

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 26, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें