---विज्ञापन---

Hero Pleasure +:  न्यू स्टाइलिश लुक और 100 सीसी का दमदार इंजन, एक स्कूटर में और क्या चाहिए भाई

Hero Pleasure +:  हीरो ऐसे स्कूटर बनाता है जो घर में छात्र, महिलाएं, बुजुर्ग या  फिर नौकरीपेशा सबके लिए मुफीद होते हैं। कंपनी का 100 सीसी इंजन सेगमेंट में ऐसा ही एक स्कूटर है Hero Pleasure + यह स्कूटर न्यू जनरेशन  स्टाइल और एडवांस फीचर्स के साथ आता है। तीन वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन […]

Edited By : Amit Kasana | May 11, 2023 13:02
Share :
Hero Pleasure +, scooters under 70000, petrol scooters, hero scooters
Hero Pleasure +

Hero Pleasure +:  हीरो ऐसे स्कूटर बनाता है जो घर में छात्र, महिलाएं, बुजुर्ग या  फिर नौकरीपेशा सबके लिए मुफीद होते हैं। कंपनी का 100 सीसी इंजन सेगमेंट में ऐसा ही एक स्कूटर है Hero Pleasure + यह स्कूटर न्यू जनरेशन  स्टाइल और एडवांस फीचर्स के साथ आता है।

तीन वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन

Pleasure + में कुल 104 kg का वजन है जिससे इसे सड़क पर संभालना आसान है। इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह तीन वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन के साथ बाजार में मिलता है। इसमें BS6 इंजन सभी नॉर्म्स का पालन किया गया है।

---विज्ञापन---

कीमत 69,624 हजार रुपये एक्स शोरूम

यह स्कूटर शुरूआती कीमत 69,624 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट 73,081 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। Hero Pleasure + में 110.9cc का  इंजन है यह दमदार इंजन सड़क पर 8 bhp की पावर देता है। इंजन 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

---विज्ञापन---

सेफ्टी के लिए इसमें दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक

सेफ्टी के लिए इसमें दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक है। जो इसे सड़क पर बेहत ग्रिप प्रदान करती है। यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसमें combined braking system दिया गया है। जो ब्रेक लगाने पर दोनों पहियों को कंट्रोल करता है। हादसे के समय राइडर को संभलने का अधिक समय देता है। of both wheels.

बेहद बोल्ड हेडलैंप दिए गए है

इसमें बेहद बोल्ड हेडलैंप और एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर है। इसका टेल लैंप एक एलईडी सेटअप  के साथ आता है। इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन में एक बुनियादी पूरी तरह से एनालॉग यूनिट दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन पेयरिंग के लिए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। रोजमर्रा की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस, दो लगेज हुक है। यह स्कूटर बाजार में TVS Scooty Zest 110, Honda Activa 6G and the TVS Jupiter 110. को टक्कर देता है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: May 11, 2023 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें