Hero Passion petrol bikes: मिडिल क्लास को किफायती कीमत पर मिलने वाली हाई माइलेज बाइक्स पसंद आती हैं। ये बाइक्स कम वजन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। इनमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और लंबी दूरी के सफर के लिए आरामदायक सीट डिजाइन दिया जाता है। बाजार में ऐसी ही एक बाइक है Hero Passion Plus.
[caption id="attachment_436759" align="alignnone" ] Hero Passion XTEC[/caption]
बाइक देती है 60 kmpl की माइलेज
हीरो की इस बाइक में कंपनी न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर अलॉय व्हील और फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स देती है। Passion Plus में 97.2 cc का इंजन मिलता है, यह इंजन खराब रास्तों पर हाई पिकअप जनरेट करता है। यह हाई माइलेज बाइक है, जिसमें कंपनी 60 kmpl तक की माइलेज निकलने का दावा करती है।
Hero Passion में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
Hero Passion में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो इसे लॉन्ग रूट बाइक बनता है। बाइक में सिंगल सीट ऑप्शन मिलता है। बाइक का धाकड़ इंजन 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। बाजार में यह बाइक Honda Shine 100 से मुकाबला करती है।
बाइक में 1 वेरिंएट और 4 कलर ऑप्शन
Hero Passion Plus में 115 kg का वजन है। बाइक में 790 mm की सीट हाइट आती है। फिलहाल कंपनी बाइक में 1 वेरिंएट और 4 कलर ऑप्शन ऑफर करती है। इसमें सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है। इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती है। बाइक में यूएसबी-चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।