TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Hero की यह जबरदस्त बाइक, 70 की माइलेज और 62000 से कम कीमत

Hero HF Deluxe: टू व्हीलर सेगमेंट में हाई माइलेज बाइक सालों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इसी सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की धाकड़ बाइक है HF Deluxe. इस बाइक में 70 kmpl की माइलेज मिलती है। बाजार में यह बाइक शुरुआती कीमत 61,620 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। पावरफुल इंजन […]

Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe: टू व्हीलर सेगमेंट में हाई माइलेज बाइक सालों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इसी सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की धाकड़ बाइक है HF Deluxe. इस बाइक में 70 kmpl की माइलेज मिलती है। बाजार में यह बाइक शुरुआती कीमत 61,620 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

पावरफुल इंजन में 8 PS की पावर

बाइक के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Hero HF Deluxe का टॉप वेरिएंट 68,068 एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है। इसमें 4 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस जानदार बाइक में 97.2 cc का इंजन मिलता है। यह पावरफुल इंजन 8 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है।   [caption id="attachment_313349" align="alignnone" ] Hero HF Deluxe know price mileage full details[/caption]

Hero HF Deluxe में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक

Hero HF Deluxe में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक है, यह लॉन्ग रूट राइड बाइक है। इसमें किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन मिलते हैं। बाइक का कुल वजन 110 kg है। इसमें बेहद स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें शानदार कलर ऑप्शन मिलते हैं।

सिंगल सीट और एडवांस फीचर्स

इस बाइक में आरामदायक सफर के लिए सिंगल सीट दी गई है। इसमें सभी LED लाइटिंग है। Hero HF Deluxe 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है। इसमें डिजिटल उपकरण  एनालॉग कंसोल में स्पीडोमीटर और ईंधन गेज जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

डबल-क्रैडल फ्रेम टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन 

Hero HF Deluxe में अगले टायर पर डबल-क्रैडल फ्रेम टेलीस्कोपिक फोर्क हैं और रियर में दो-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉकर दिए गए हैं। बाजार में यह मोटरसाइकिल Bajaj CT 100, TVS XL100, TVS Scooty Pep Plus और Bajaj Platina 110 H-Gear को चुनौती देती है।

7000 हजार रुपये डाउन पेमेंट

इस जानदार बाइक को 7000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस लोक स्कीम में तीन साल के लिए 9.7 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 2164 हजार रुपये देने होंगे। डाउन पेमेंट में बदलाव कर किस्त की राशि बदल सकते हैं। लोग के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.