---विज्ञापन---

Hero Electric ने लॉन्च किए अपने 3 धांसू EV Scooter, जानें कीमत

Hero Electric: Hero Electric ने बुधवार को अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima CX5.0, Optima CX2.0 and NYX लॉन्च किया है। ये धांसू Scooter इंडियन मार्केट में शुरुआती कीमत 85000 रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध हैं। स्कूटर 89km की रेंज देगा---विज्ञापन--- Hero Electric ने अपने इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती कीमत, दमदार बैटरी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 16, 2023 12:01
Share :
hero electric Optima CX,hero electric, ev scooter, scooter under 85000
hero electric Optima CX

Hero Electric: Hero Electric ने बुधवार को अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima CX5.0, Optima CX2.0 and NYX लॉन्च किया है। ये धांसू Scooter इंडियन मार्केट में शुरुआती कीमत 85000 रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध हैं।

स्कूटर 89km की रेंज देगा

---विज्ञापन---

Hero Electric ने अपने इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती कीमत, दमदार बैटरी पैक और लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ बाजार में पेश किया है। कंपनी के मुताबिक Optima CX2.0 में 1.9kW की मोटर दी जा रही है। जो 2kWh बैटरी पैक के साथ स्कूटर को करीब 89km की रेंज देगी। इस स्कूटर में 48kmph की टॉप स्पीड है।

और पढ़िए –आ गया दो बैटरी वाला स्कूटर, एक खत्म तो दूसरी से चलाओ, एक बार फुल चार्ज में 180 Km तक रेंज, जानें कीमत

---विज्ञापन---

hero electric Optima CX

 

48kmph है टॉप स्पीड 

कंपनी अपने Optima CX5.0 में 1.9kW की मोटर दे रही है। इसमें 3kWh का बैटरी पैक है। जो एक बार फुल चार्ज होने में कुल करीब 113km तक चलता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 48kmph है। कंपनी ने अपने नए स्कूटरों को नेक्स्ट जेनरेशन बनाया है। यह स्कूटर फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे तक का समय लेगा।

सेफ्टी फीचर्स दमदार और आकर्ष कलर ऑप्शन 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी के नए स्कूटर में बैटरी सुरक्षा अलार्म, ड्राइव मोड लॉक, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन, साइड स्टैंड सेंसर दिए जा रहे हैं। नए स्कूटर डार्क मैट ब्लू, मैट मैरून, चारकोल ब्लैक, पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 15, 2023 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें