---विज्ञापन---

Hero का यह स्कूटर खरीदा तो खुल जाएगी किस्मत, 50 की माइलेज और कीमत बेहद कम

Hero Destini 125: टू व्हीलर मार्केट में 125 सीसी इंजन स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। इसी सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का एक धांसू स्कूटर है Destini 125. इस स्कूटर में अट्रैक्टिव कलर के साथ 50 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। 10 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील Hero का यह धाकड़ स्कूटर 124.6cc पेट्रोल […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 21, 2023 19:55
Share :
Hero Destini 125

Hero Destini 125: टू व्हीलर मार्केट में 125 सीसी इंजन स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। इसी सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का एक धांसू स्कूटर है Destini 125. इस स्कूटर में अट्रैक्टिव कलर के साथ 50 kmpl की हाई माइलेज मिलती है।

10 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील

Hero का यह धाकड़ स्कूटर 124.6cc पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। Hero Destini 125 में 10 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील मिलते हैं। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 71608 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

---विज्ञापन---

फ्रंट और रियर पहियों में ड्रम ब्रेक

यह स्कूटर सड़क पर 9.1 PS की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क देता है। स्कूटर का वजन 114 kg है, इसे संकरी जगहों में मोड़ना और निकालना आसान है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर पहियों में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

Hero Destini 125 high mileage scooter

Hero Destini 125 

5 लीटर का फ्यूल टैंक

Hero Destini 125 में का टॉप मॉडल 85738 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। फिलहाल इसमें 3 वेरिएंट हैं और कंपनी 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर में 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। पूरी फैमिली को ध्यान में रखकर स्कूटर की सीट को बड़ा और चौड़ा बनाया गया है।

---विज्ञापन---

ईंधन की बचत करता है

इस पावरफुल स्कूटर में i3S (आइडल स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम) तकनीक मिलती है, जो ट्रैफिक में निष्क्रिय होने पर इंजन को ऑटोमैटिक रूप से बंद करके ईंधन की बचत करती है। स्कूटर 7000 rpm की पावर देता है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिप मीटर का फीचर है।

फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन 

Hero Destini 125 में आरामदायक राइड के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। इसमें ओडोमीटर, सर्विस अलर्ट , साइड-स्टैंड अलर्ट और एक्सटेक वेरिएंट कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

Hero Destini 125 high mileage scooter

Hero Destini 125 

यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और अंडरसीट स्टोरेज मिलेगा

स्कूटर में में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडरसीट स्टोरेज और स्टाइलिश ग्राफिक्स मिलते हैं। यह सिंगल सिलेंडर इंजन है और यह स्कूटर Honda Activa 125, Suzuki Access 125, TVS Jupiter 125 और Yamaha Fascino 125 से मुकाबला करती है।

2480 रुपये प्रतिमाह की किस्त देनी होगी

इस स्कूटर को 9000 रुपये डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में लोगों को 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ तीन साल तक 2,480 रुपये प्रतिमाह की किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त को तय कर सकते हैं। लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 21, 2023 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें